दुल्हन की तरह सजे थे चर्च, कैंडल जलाने व प्रार्थना को उमड़ी भीड़
दुर्गपुर. इसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस दुर्गापुर व इसके आस-पास के इलाके में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. मोमबत्ती जलाने एवं प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए इसाई समुदाय के लोगों की भीड़ िगरजाघरों में उमड़ पड़ी. गिरजाघरों में फादर के नेतृत्व में शनिवार की मध्य रात से प्रभु यीशु की आराधना की गई. दुर्गापुर इलाका स्थित सिटी सेंटर चर्च, विधान नगर के सेंट माइकल चर्च, बेनाचिति चर्च में काफी चहल-पहल का माहौल देखा गया. शहर के चप्पे-चप्पे में लगे केक के स्टॉलों में भारी भीड़ देखी गई.
बड़ा दिन के मौके पर इलाके में केक विक्रेताओं की बल्ले-बल्ले रही. गिरजाघरों की सजावट देखने लायक थी. रंगीन बल्बों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. प्रार्थना सभा में सम्मिलित लोगों को गिरजाघरों के फादर ने मानवता का पाठ पढ़ाया. क्रिसमस पर्व पर लोगों ने प्रभु यीशु को याद करने के साथ ही एक दूसरे को केक खिलाया एवं बधाइयां दीं. चर्च के बाहर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु से मन्नतें मांगी. सिटी सेंटर चर्च में प्रभु यीशु की जीवनी पर आधारित एक झांकी बनाई गई थी. इसे देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने इसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दीं. दुर्गापुर किरी सेंटर स्थित आनंद एम्यूजमेंट पार्क, कुमारमंगलम पार्क, देउल पार्क तथा दामोदर बैराज में क्रिसमस के मौके पर व्यापक भीड़ देखी गई. लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताते देखे गये. शहर के जंक्शन मॉल में सैंटा को लोगों का मनोरंजन करते देखा गया. होटलों व रेस्टोरेंटों में डीजे का आयोजन किया गया था. सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्सों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई.
सांता क्लॉज ने राहगीरों के बीच बांटे चॉकलेट: रानीगंज. क्रिसमस के अवसर पर रानीगंज के मेथोिडस्ट चर्च में सुबह से ही प्रार्थना के िलये भीड़ उमड़ गई. फादर शुभेंदु सोरेन ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी. सांता क्लॉज ने गिरजापाड़ा के राहगीरों के बीच चॉकलेट बांटा. रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के टाउन अध्यक्ष आलोक बसु के नेतृत्व में 200 बच्चों के बीच केक बांटे गये. आमकोला यंग स्टार क्लब ने 500 लोगों में केक एवं चॉकलेट बांटे.
क्रिसमस पर बांकुड़ा सेंट्रल चर्च में उमड़ी भीड़: बांकुड़ा. बांकुड़ा में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सेंट्रल चर्च में लोगों का जमघट लगा रहा. सुबह से ही चर्च में प्रभु यीशु के समक्ष श्रद्धालुओं ने कैंडल जलाना शुरू कर िदया. िदनभर प्रार्थना का दौर चलता रहा. सभी ने एक-दूसरे को बधाइयां भी दीं. चर्च प्रांगण में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोिजत िकये गये. क्रिश्चनडांगा स्थित चर्च में आयोिजत प्रार्थना सभा में लोगों का हुजूम देखा गया. केक की दुकानों में खरीदारी के िलये लोगों की भीड़ जुटी रही.
क्रिसमस पर सजे चर्च:आद्रा. पुरुिलया में क्रिसमश पर सभी गिरजाघरों को भव्य ढंग से सजाया गया था. विभिन्न िगरजाघरों में आयोिजत प्रार्थना सभा में हजारों ने भाग िलया. 25 दिसंबर वर्ष का अंतिम रविवार भी था. इस कारण पर्यटन स्थलों पर पिकनिक के िलये भारी भीड़ जुटी थी.
अंडाल में भी धूम: अंडाल. अंडाल में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. स्टेशन रोड स्थित संत फ्रांसिस जेवियर चर्च में आयोिजत प्रार्थना सभा में भारी संख्या में इसाई समुदाय के लोगों ने िहस्सा िलया. पादरी का आशीर्वाद लेकर इन्होंने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. रविवार दिन भर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कैंडल जलाने का िसलसिला दिनभर जारी रहा. चर्च को आकर्षक लाइिटंग एवं रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. चर्च परिसर में ईसा मसीह के जन्म से संबंधी जानकािरयां प्रदर्शित की गई थीं. उखड़ा दक्षिणखंड, काजोड़ा, हरिपुर, गोपालमाठ के गिरजाघरों में भी श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला.
मुकुटमनीपुर में उमड़ी सैलानियों की भीड़
बांकुड़ा. बड़ा िदन पर मुकुटमनीपुर में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. राज्य के िवभिन्न छोरों के अलावा बिहार एवं झारखंड से भी लोग यहां के मनोरम प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा की तमाम व्यवस्था की गई है. पार्किंग के लिये भी उपयुक्त व्यवस्था की गई थी. सैलानियों ने बोटिंग में विशेष रुचि दिखाई. भारी संख्या में पिकनिक के िलये लोग यहां पहुंचे थे. दूसरी तरफ, बांकुड़ा के सुसुनिया पहाड़ में भी सैलानियों का समागम देखा गया. एेतिहासिक एवं मंदिर नगरी के रूप में िवख्यात विष्णुपुर, जयरामबाटी इत्यदि जगहों पर भी लोगों का हुजूम िदखा.