Advertisement
नियोजन की मांग पर ग्रामीणों का आमरण अनशन शुरू
आसनसोल : इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत भानोरा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी अंतर्गत परीरा ओसीपी में नियोजन के मांग पर ग्रामीणों ने गढ़परीरा मङिायारा लैंड लूजर्स कमेटी के बैनर तले तथा आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी दो के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को सुबह दस बजे से आमरण अनशन शुरू किया. उन्होंने […]
आसनसोल : इसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत भानोरा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी अंतर्गत परीरा ओसीपी में नियोजन के मांग पर ग्रामीणों ने गढ़परीरा मङिायारा लैंड लूजर्स कमेटी के बैनर तले तथा आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी दो के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को सुबह दस बजे से आमरण अनशन शुरू किया. उन्होंने जमीन के बदले नौकरी मिलने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की. कोलियरी एजेंट मोइन अंसारी अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
नेतृत्व कर रहे तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि परीरा ग्राम के 148 जमीन दाताओं में से 76 ग्रामीणों की जमीन की रजिस्ट्री और बंदोबस्ती कर ली गयी है. एक साल बीतने के बाद भी ग्रामीणों को नौकरी नहीं मिली. प्रबंधन के स्तर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.
विगत तीन महीनों से ग्रामीण नियोजन की मांग पर लगातार कोलियरी अधिकारियों से संपर्क में हैं परंतु कोई स्पष्ट उत्तर न मिलने के बाद अंतत उन्होंने अनशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि बीते महीने ग्रामीणों के साथ परीरा ग्राम में हुई बैठक में राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने फोन से इसीएल मुख्यालय के क ार्मिक निदेशक केएस पात्र से बात की थी. श्री पात्र ने भी इस मामले में जल्द पहल कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था.
अनशनकारी माणिक रूइदास, सुबल मंडल, अमल बाउरी, आलोक मिश्र आदि ने कहा कि जमीन अधिग्रहण करने के बाद उनके पास कोई वैकल्पिक रोजगार नहीं बचा है, अगर समय पर नौकरी दी गयी होती तो एक साल की तनख्वाह मिली होती. जिन ग्रामीणों की जमीन ली गयी हैं, उनको तुरंत नौकरी दी जाये.
ओसीपी में उत्पादन के दौरान होनेवाली ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हुए घरों के मालिकों को उचित मुवाअजा दिया जाये. प्रबंधन ने इलाके में विकास कार्य स्कूल, पेय जल, सफाई, स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का वादा किया था, वे पूरे किये जायें तथा जिन जमीन दाताओं की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है उनकी तुरंत रजीस्ट्री करायी जाये. तृणमूल के गणोश नंदी, राजा गुप्ता, विकास बाउरी, संजय बादयकर, विवेक दां आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement