Advertisement
कारखाना स्थापना को लेकर जनसुनवाई
प्रबंधन ने िकया उत्तरदाियत्व िनभाने का वादा नितुरिया. नितुरिया के पर्वतपुर और दीघा मौजा में चार एकड़ जमीन पर लगने वाले सीमेंट लिमिटेड कारखाना की स्थापना के लिये शुक्रवार को पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पुरुलिया जिला प्रशासन ने नितुरिया प्रखंड के सरबरी स्थित संप्रीति सदन में परिवेश मुद्दे पर जन सुनवाई का आयोजन […]
प्रबंधन ने िकया उत्तरदाियत्व िनभाने का वादा
नितुरिया. नितुरिया के पर्वतपुर और दीघा मौजा में चार एकड़ जमीन पर लगने वाले सीमेंट लिमिटेड कारखाना की स्थापना के लिये शुक्रवार को पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पुरुलिया जिला प्रशासन ने नितुरिया प्रखंड के सरबरी स्थित संप्रीति सदन में परिवेश मुद्दे पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया.
इसमें इलाके के लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किये गये. मौके पर नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, जिला सभाधिपति सृष्टिधर महतो, एडीएम (उन्नयन) प्रबाल कांति माइित, पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौविक गांगुली, सीमेंट कारखाना के उपाध्यक्ष संजय मेहता, मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी रवि तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इस दौरान एडीएम (उन्नयन) श्री माइित ने कहा िक यहां के अनुकूल माहौल को देखते हुये कई उद्योगपतियों ने उद्योग लगाने के िलये आवेदन िकया है. केंद्र सरकार के नियमानुसार इसके लिये जनसुनवाई आयोजित की जाती है. उन्होंने कहा कि यहां से पुरुलिया, टाटा, आसनसोल, दुर्गापुर जैसे व्यवसायिक शहर काफी नजदीक है. दामोदर नदी की िनकटता शिल्प स्थापना के लिये उत्कृष्ट परिवेश बनाती है. अनुकूल परिस्थितियों के कारण ही उद्योगपति आकर्षित हो रहे हैं.
उन्होंने सुनवाई के बाद आशा व्यक्त की कि सीमेंट कारखाना प्रबंधन जो वायदे कर रहा है, कारखाना लगने के बाद वह उसे पूरे उत्तरदायित्व के साथ पूरा करेगा. सुनवाई के दौरान स्थानीय मदन मंडल, मंटू मंडल, अशोक लायक, शेख जन्नत सहित अन्य ने पूर्व के स्पंज आयरन कारखानों से होने वाले प्रदूषण उनके द्वारा दिये गये आश्वासनों का जमीनी धरातल पर खरा न उतरना आदि का हवाला दिया और कहा कि कारखाने की स्थापना से कोई दिक्कत नही है, लेिकन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य समय-समय पर इसकी जांच करें. साथ ही स्थापना के समय किये गये वायदों को पूरा करें. नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने जनता द्वारा लगाये गये आरोपों को सही बताया. एक मेडिकल ऑफिसर का हवाला देते हुए कहा कि उनके अनुसार प्रदूषण का आलम यह है कि पोखर का पानी काला पड़ जा रहा है.
कैंसर रोिगयों की संख्या बढ़ रही हैं. हाल यही रहा तो आने वाले 10 वर्षों में कैंसर मरीजों की संख्या विपदजनक स्थिति में होगी. उन्होंने कारखाना प्रबंधन से प्रदूषण मानकों पर खरा उतरने और जनता से किये गये वायदों को पूरा करने की उम्मीद जताई. कारखाना प्रबंधन की ओर से निर्धारित मानकों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया गया. कहा गया कि कारखाना क्षेत्रीय लोगों से किये गये वायदों पर भी खरा उतरेगा. सनद रहे कि कारखाना करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. इसमें 178 लोग काम करेंगे. इसमें स्थानीय युवकों की प्रधानता होगी. यहां सालाना पांच मैट्रिक टन सीमेंट उत्पादन होगा. स्थानीय स्पंज आयरन कारखानों की छाई, जिप्सम,क्लींकर का इस्तेमाल किया जायेगा. जबकि 20 मेगावाट कैप्टिव पावर का उत्पादन भी होगा.
घने कोहरे के कारण तीन दूरगामी ट्रेनें रद्द
आसनसोल. घने कोहरे के कारण 13119 अप 13120 डाउन सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस को 18 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक, 12023 अप 12024 डाउन हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को 22 दिसंबर 2016 से 12 जनवरी 2017 तक तथा 13133 अप और 13134 डाउन सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस 20 दिसंबर 2016 से 10 जनवरी 2017 और वाराणसी से 23 दिसंबर 2016 से 23 जनवरी 2017 तक रद्द रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement