30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिनों में श्रमिकों को उचित पद

रूपनारायणपुर : इसीएल सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी फेज तीन में विभागीय खनन के साथ आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन का विरोध कर यूनियनों ने आउटसोर्सिंग के खनन का कार्य गुरुवार को रोक दिया. यूनियन नेताओं ने मांग की कि श्रमिकों को सटिक डेजिग्नेसन दिए बगैर विभागीय के साथ आउटसोर्सिंग का कार्य नहीं चलने […]

रूपनारायणपुर : इसीएल सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी फेज तीन में विभागीय खनन के साथ आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन का विरोध कर यूनियनों ने आउटसोर्सिंग के खनन का कार्य गुरुवार को रोक दिया. यूनियन नेताओं ने मांग की कि श्रमिकों को सटिक डेजिग्नेसन दिए बगैर विभागीय के साथ आउटसोर्सिंग का कार्य नहीं चलने दिया जायेगा.
मुख्यालय स्तर से यूनियन नेताओं से बात कर दस दिन के अंदर सभी श्रमिकों को प्रोपर डेजिग्नेसन दिए जाने का आश्वासन मिलने पर नेताओं ने आउटसोर्सिंग का कार्य आरम्भ होने दिया. आंदोलन में एटक नेता राजेश सिंह, आइएनटीटीयूसी नेता असीम नाग तथा सीटू नेता सुकुमार रॉय शामिल थे.
एटक नेता श्री सिंह ने बताया कि डाबर इंक्लाइन बंद करने के उपरांत प्रबंधन ने यहां के सभी श्रमिकों को डाबर फेस तीन ओसीपी बनाकर कार्य पर लगाया. लेकिन किसी भी श्रमिक को प्रोपर डेजिग्नेसन नहीं दिया गया. वर्ष 2015-16 में डाबर फेस तीन में विभागीय खनन का नया रिकॉर्ड बना. जो पूरे कोल इंडिया में प्रथम हुआ. इसके बावजूद कंपनी ने इसे आउटसोर्सिंग में डाल दिया. जिसका यूनियन विरोध कर रही है.
आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपना कार्य आरम्भ नहीं किया. इसी बीच प्रबंधन के एसओआर रेट पर एक निजी कंपनी को विभागीय के साथ कोयला खनन के कार्य पर लगा दिया गया. जिससे विभागीय श्रमिकों का कार्य प्रभावित होने लगा. प्रबंधन विभागीय श्रमिको को बेकार कर निजी कंपनी के लिए रास्ता तैयार करने का कार्य कर रही थी. जिसका विरोध कर गुरु वार को बंद कर दिया गया. मांग की गयी कि जब तक सभी श्रमिकों को प्रोपर डेजिग्नेसन नहीं मिल जाता है ,विभागीय के साथ आउटसोर्सिंग का कार्य नहीं चलने दिया जायेगा.
मामला मुख्यालय स्तर पर जाने के बाद कार्मिक निदेशक से दस दिन के अंदर प्रोपर डेजिग्नेसन दिए जाने का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. दस दिन में प्रोपर डेजिग्नेसन नहीं मिला तो जोरदार आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें