Advertisement
मंतेश्वर उपचुनाव में तृणमूल की भारी जीत
पानागढ़ : बर्दवान के मंतेश्वर विधानसभा के िलये हुये उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सैकत पांजा ने प्रतिद्विन्द्वियों को चारों खाने चित कर भारी जीत दर्ज की है. कुल 11 राउंड में हुई गिनती के बाद सैकत पांजा ने 1,27,127 मतों से जीत दर्ज की है. बर्दवान जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने बताया िक तृणमूल को […]
पानागढ़ : बर्दवान के मंतेश्वर विधानसभा के िलये हुये उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी सैकत पांजा ने प्रतिद्विन्द्वियों को चारों खाने चित कर भारी जीत दर्ज की है. कुल 11 राउंड में हुई गिनती के बाद सैकत पांजा ने 1,27,127 मतों से जीत दर्ज की है.
बर्दवान जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने बताया िक तृणमूल को 1,47,316 वोट मिले हैं. माकपा को 20,189, भाजपा को 16,073, कांग्रेस को 2,885 सीपीआइ(एमएल) को 1,463, पीडीएस को 778 वोट से ही संतोष करना पड़ा है. नोटा में 1168 वोट पड़े हैं. जीत के बाद मतदान केंद्र के बाहर ही तृणमूल कर्मियों व समर्थकों ने हरा गुलाल उड़ाया. िवजयी तृणमूल प्रार्थी सैकत पांजा ने कहा िक क्षेत्र का िवकास उनकी प्राथमिकता है. िपता के अधूरे कार्यों को वे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मंतेश्वर की जनता की जीत है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वे दल के लिये सदैव कार्यरत रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement