13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रही सीआरपीएफ

सिलीगुड़ी : नोटबंदी के इस दौर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने नक्सलियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के क्रम में सीआरपीएफ की एक टीम ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से दो दिन में करीब 71 लाख रुपये के पुराने बड़े नोट जब्त किये हैं. साथ […]

सिलीगुड़ी : नोटबंदी के इस दौर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने नक्सलियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के क्रम में सीआरपीएफ की एक टीम ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके से दो दिन में करीब 71 लाख रुपये के पुराने बड़े नोट जब्त किये हैं. साथ ही मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी सीआरपीएफ के महानिदेशक के. दुर्गा प्रसाद ने दी.
गुरुवार को सीआरपीएफ के सिलीगुड़ी ग्रुप सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट रद्द करने का असर आतंकवादी संगठनों पर भी अवश्य होगा. बड़े नोट रद्द किये जाने की घोषणा के बाद से नक्सली और आतंकवादी संगठन अपनी जमा राशि को बदलने की कोशिश में हैं.लेकिन सीआरपीएफ देश के सभी हिस्सों में लगातार निगरानी बनाये हुए है. किसी भी कीमत पर नक्सली और अन्य आतंकवादी संगठनों के पास पड़ी राशि को बैंक तक नहीं पहुंचने दिया जायेगा.
महानिदेशक ने कहा कि सीआरपीएफ देश के अंदरूनी हिस्सों में शांति बनाये रखने के लिए हमेशा तैयार रहती है. आवश्यकता पड़ने पर हम सीमा सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सीमा रक्षा भी करते हैं. देश के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए हम देश के विभिन्न इलाकों में स्थानीय पुलिस प्रशासन और सीमा सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें