12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषा अध्ययन प्रोग्राम से जुड़े पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी

आसनसोल. जिलाशासक डॉ सौमित्न मोहन की पहल पर राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने भाषा अध्ययन प्रोग्राम से जुड़े पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. दुर्गापुर महकमा के कांकसा प्रखंड में स्थित एकलब्य मॉडल आवासीय स्कूल में एक दिसम्बर से यह प्रोजेक्ट आरम्भ होगा. जिलाशासक डॉ मोहन ने बताया कि इस कार्यक्र म […]

आसनसोल. जिलाशासक डॉ सौमित्न मोहन की पहल पर राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने भाषा अध्ययन प्रोग्राम से जुड़े पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. दुर्गापुर महकमा के कांकसा प्रखंड में स्थित एकलब्य मॉडल आवासीय स्कूल में एक दिसम्बर से यह प्रोजेक्ट आरम्भ होगा.
जिलाशासक डॉ मोहन ने बताया कि इस कार्यक्र म में छात्नों को 12 भाषाएं सीखने का प्रावधान है. हालांकि अंग्रेजी सिखाने पर ही मुख्य ध्यान होगा. एक साल के इस कोर्स में चयनित 216 छात्नों पर सात लाख रु पये खर्च होंगे. अंतर्राष्ट्रीय संस्था टाटा मैक्ग्रो हिल एजुकेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट संचालित होगा. प्रोजेक्ट सफल होने पर सरकार इसे राज्य के अन्य स्कूलों में लागू करने का निर्णय लेगी. सर्वशिक्षा मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की जिला प्रोजेक्ट अधिकारी शारिद्वता चौधरी ने बताया कि एकलब्य मॉडल आवासीय स्कूल, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से इसे आरम्भ किया जा रहा है.
प्रोजेक्ट में टाटा मैक्ग्रो हिल एजुकेशन के सॉफ्टवेयर बीयूएसयूवी के जरिये 12 भाषाएं सिखायी जायेंगी. कंप्यूटर पर छात्न खुद दिशानिर्देश के आधार पर सिलसिलेवार तरीके से आसानी से भाषा सीख पायेंगे. समस्या होने पर छात्न शिक्षक की मदद करेंगे. इसमे अतिरिक्त किसी शिक्षक की जरूरत नहीं होगी. एक साल का कोर्स पूरा करने के बाद छात्न को मैक्ग्रो हिल एजुकेशन से सर्टिफिकेट भी मिलेगा. स्कूल में यह कोर्स कक्षा सात, आठ ,नौ और ग्यारह के छात्नों के लिए होगा. अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं का अतिरिक्त ज्ञान छात्नों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा.
कुल्टी के बैंकों में लगातार बढ़ रही भीड़
कुल्टी. पिछले आठ नवंबर को हुयी नोटबंदी के निर्णय के बाद कुल्टी क्षेत्र में स्थित पांच बैंक कार्यालयों यूको बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की कुल्टी मुख्य शाखा, भारतीय स्टेट बैंक की कुल्टी टाउनशीप शाखा, एक्सीस बैंक तथा आइसीआइसीआइ के समक्ष ग्राहकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है.
प्रतिबंधित पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों को परिवर्तित कर नये नोट लेने तथा उन्हें जमा कराने की कवायद जारी है. यही हाल मुख्य डाकघर कुल्टी तथा केंदवा डाक घर में भी है. ग्राहक पैसे जमा कराने के लिये अहले सुबह से लाइन में खड़े हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें