एटीएम सेंटरों के सामने भी बढ़ी भीड़, कैश नहीं होने से कई हुए बंद
आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न वित्तीय संस्थानों में गुरूवार से नोट एक्सचेंज की प्रक्रिया में कमी रही. आसनसोल अंतर्गत विभिन्न वित्तीय संस्थानों ने स्टॉक में नोटों की कमी और अन्य तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आने वाले दिनों में नोट एक्सचेंज की प्रक्रिया को पूर्णतया बंद करने का अंदेशा जताया है.
अपकार गार्डेन स्थित इंडियन बैंक में बुधवार से ही नोट एक्सचेंज बंद कर दिया गया है. अपकार गार्डेन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दो दिनों से एक्सचेंज प्रक्रिया रोक दी गयी है. हॉट्टन रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक ने स्टॉक में नोट उपलब्ध न होने के कारण गुरूवार से अपने अधिकारियों से एक्सचेंज प्रक्रिया को पुरी तरह रोके जाने का आदेश दिया है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि ां एक सौ तथा पचास रुपये के नोट के स्टॉक नहीं होने के कारण एक्सचेंज प्रक्रिया को रोका गया है.
जब तक स्टॉक थे, नोट एक्सचेंज किये गये. बैंक में जमा निकासी को भी बडी संख्या में ग्राहक आते हैं. सिर्फ एक्सचेंज कार्य के भरोसे बैंक नहीं चल सकता है.
आसनसोल प्रधान डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर गौतम घोष ने कहा कि विगत पांच दिनों से ग्राहकों से एक्सचेंज में लिए गये पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट बीएनआर स्थित स्टेट बैंक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि एचपीओ आसनसोल का मैन वोल्ट बीएनआर स्थित स्टेट बैंक है. एचपीओ कार्यालय में रोजाना इतने बड़ी संख्या में जमा हो रहे नोट स्टॉक करने के लिए उतने बडे वोल्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि आसनसोल प्रधान डाक घर अंतर्गत दुर्गापुर, चित्तरंजन, अमलादही तक से सौ से ज्यादा उप डाक घर अपने यहां एक्सचेंज किये गये एक सौ और पांच सौ के पंद्रह करोड़ से ज्यादा पुराने नोट रोजाना आसनसोल प्रधान डाक घर को भेज रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक बैंक में औसतन जितने नोट एक्सचेंज किये जा रहे हैं, उससे दस गुणा से ज्यादा के नोट डाक घर में रोजाना एक्सचेंज किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों से बीएनआर स्टेट बैंक अधिकारी कार्यालय से भेजी जा रही रकम को जमा करने की संख्या में लगातार कमी करते जा रहे हैं. इस संदर्भ में उन्होंने गुरूवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कोलकाता मुख्यालय सह आसनसोल मैन ब्रांच के एजीएम को पत्र लिख कर अवगत कराते हुए कहा है कि अगर स्टेट बैंक भेजे गये रूपये अपने वोल्ट में संग्रह करने से मना करता है तो आनेवाले दिनों में आसनसोल एचपीओ अपने यहां पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों के एक्सचेंज की प्रक्रिया पूरी तरह रोक देगा. जिसके बाद आसनसोल एचपीओ में किसी प्रकार की अप्रिय कर घटना की जिम्मेवारी स्टेट बैंक अधिकारियों की होगी.
श्री घोष ने कहा चार बजते ही आसनसोल के विभिन्न बैंक अपने यहां नोटों का एक्सचेंज रोक देते हैं. जिसके बाद दूर दराज के सारे ग्राहक आसनसोल एचपीओ में कतारों में लग जाते हैं.
विगत चार पांच दिनों से ग्राहकों की इतनी लंबी कतारें लग रही है कि एचपीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दोपहर के टिफिन करने तक की फुर्सत नहीं मिल पा रही है. उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के उपर भी पोस्ट ऑफिस में नोट एक्सचेंज की प्रक्रिया में असहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां एचपीओ में रोजाना इतनी लंबी लाइन लगती है, उस हिसाब से रोजाना पांच छह पुलिस कांस्टेबल तैनात किये जाने थे. पर एक दो सीपीवीएफ कर्मी ही रहते हैं.
बीएनआर स्थित आसनसोल एसबीआइ मैन बं्राच के अधिकारी ने कहा उनके यहां भी एक सौ, पचास और दो हजार के नोटों के स्टॉक सीमित हैं. वे अपने यहां कतारों में लगने वाले ग्राहकों के ही नोट एक्सचेंज नहीं कर पा रहे तो दूसरे बैंकों की स्थिति को अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
साउथ धदका एडीडीए स्थित एसबीआइ शाखा के बाहर संध्या चार बजे के बाद मुख्य प्रवेश द्वार बंद करता देख कतारों में खडे ग्राहकों ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया.
मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़े बैंक कर्मी ने कहा कि पहले से ही अंदर 40 से ज्यादा लोग नोट एक्सचेंज के लिए खड़े हैं. उनका काम होते होते सात बज जायेगा. ग्राहकों ने कहा कि कुछ लोग दोपहर एक बजे से ही कतारों में खडे हैं. अगर चार बजे के बाद बैंक अंदर प्रवेश नहीं करने देगी तो पहले ही नोटिस चिपकाया जाना चाहिए था. आक्रोशित होते ग्राहकों को पुलिस ने हस्तक्षेप कर समझाया बुझाया और कतार में खडे ग्राहकों को शांत किया.
आसनसोल अपकार गार्डेन स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गुरूवार की सुबह कतारों में खडे ग्राहक उस समय उत्तेजित हो गये जब बैंक खुलने पर बैंक कर्मी ने कहा कि नोट एक्सचेंज नहीं किये जायेंगे. बैंक में जमा और निकासी से संबंधित सामान्य कार्य होंगे. कतार में खड़े ग्राहकों ने कहा कि सुबह सात बजे से ही नोट एक्सचेंज के लिए कतारों में खडे हैं. अगर एक्सचेंज नहीं करने थे तो नोटिस चिपकाया जाना चाहिए था. बहुत से लोगों का समय बेवजह बर्बाद हुआ.
साउथ धदका स्थित यूको बैंक में भी नोट एक्सचेंज को लंबी कतारों में लोग खड़े रहे. ग्राहकों ने यूको बैंक के तीन दिनों से बंद एटीएम को खुलवाने के लिए शाखा अधिकारी से आग्रह किया.