27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ टैबलो का उदघाटन किया मेयर ने

आस्था. आसनसोल नगर निगम के विभिन्न इलाकों में गूंजेगी छठ मइया की संस्कृति आसनसोल. आस्था एवं श्रद्धा के महापर्व छठ की संस्कृति और महिमा के प्रचार के लिए आसनसोल नगर निगम प्रशासन के स्तर से निकाले गये आठ टेब्लो का उ्घाटन नगर निगम मुख्यालय परिसर में मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फोड़ कर किया. अवसर […]

आस्था. आसनसोल नगर निगम के विभिन्न इलाकों में गूंजेगी छठ मइया की संस्कृति
आसनसोल. आस्था एवं श्रद्धा के महापर्व छठ की संस्कृति और महिमा के प्रचार के लिए आसनसोल नगर निगम प्रशासन के स्तर से निकाले गये आठ टेब्लो का उ्घाटन नगर निगम मुख्यालय परिसर में मेयर जितेंद्र तिवारी ने नारियल फोड़ कर किया. अवसर पर उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (सेनेटरी) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्ण शशि राय, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (आदिवासी उन्नयन, रोजगार) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यकी) मीर हासीम, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन मानस दास, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद बबीता दास, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद दीपक साव, पार्षद प्रियव्रत सरकार, पार्षद भरत दास, निगम के इंजीनियर, अधिकारी, स्टॉफ आदि उपस्थित थे.
उदघाटन के बाद मेयर श्री तिवारी के नेतृत्व में मेयर परिष्द सदस्यों, बोरो चेयरमैन और पार्षद नगर निगम मुख्यालय मोड़ से रैली निकालते हुए पोस्ट ऑफिस, हॉट्टन रोड, सिटी बस स्टैंड होते हुए वापस निगम कार्यालय को लौटे. रैली के साथ सभी टेब्लो क्रमवार हो छठ पर्व के गीतों और पर्व की महत्ता का गुणगान और प्रचार करते हुए एक साथ चल रहे थे.
आठों टेब्लो को आकर्षक झालरों, फूलों से सजाया गया था. प्रत्येक टेब्लों में साउंड बाक्स लगाये गये हैं, जो चारों दिन छठ व्रतियों को व्रत के नियमों, विधियों, छठ के गीत और महापर्व छठ के महत्ता के बारे में बतायंगे. टेब्लों के सामने बैनर में उदयमान सूर्य को अघ्र्य देते हुए छठ व्रतियों के चित्र लगाये गये हैं और नगर निगम के ‘क्लीन आसनसोल- ग्रीन आसनसोल’ अभियान के स्टीकर लगाये गये हैं.
टेबलों वाहन के दायें और बांये तरफ मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का छठ व्रतियों को हाथ जोड अभिवादन करते हुए फोटो लगाया गया है और छठ व्रतियां तालाब के जल में उतर कर सूर्य की अराधना में लीन दिखायी गयी हैं. पीछे के बैनर में छठ की शुभ कामनाएं लिखे दस अश्वों पर सवार भगवान भाष्कर का मनोरम चित्र लगाया गया है. चार दिवसीय महापर्व के अवसर पर ये टेब्लों आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी, आसनसोल, रानिगंज, जामुडिया के विभिन्न वार्डो, छठ घाटों में घूम-घूम कर छठ की महिमा, छठ गीत और पर्व के बारे में जानकारी देंगे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर से आरंभ हुआ महापर्व छठ देश के सभी राज्यों ही नहीं विदेशों तक में मनाया जाता है. मां की महिमा अपरंपार है. छठ पर्व भाषा, जाति के बंधनों से हट कर सभी वर्गो और धर्मो में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा छठ पर्व पर टैब्लो सभी वार्डो में घूम कर लोगों को छठ व्रत के नियमों, विधियों की जानकारी देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें