Advertisement
स्टोर क्लर्क के घर लगी आग
हरिपुर. केंदा एरिया अंतर्गत सिदुली कोलियरी एजेंट कायॉलय के निकटवर्ती नीचे सेंटर के निवासी तथा केंदा क्षेत्रीय स्टोर क्लर्क तुषार कांति चटर्जी के घर में गुरुवार की रात आग लगने से लाकों रूपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. रानीगंज से दमकलकर्मी जब तक घटनास्थल तक पहुंचते , सबकुछ जल कर राख हो चुका था. श्री […]
हरिपुर. केंदा एरिया अंतर्गत सिदुली कोलियरी एजेंट कायॉलय के निकटवर्ती नीचे सेंटर के निवासी तथा केंदा क्षेत्रीय स्टोर क्लर्क तुषार कांति चटर्जी के घर में गुरुवार की रात आग लगने से लाकों रूपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. रानीगंज से दमकलकर्मी जब तक घटनास्थल तक पहुंचते , सबकुछ जल कर राख हो चुका था.
श्री चटर्जी ने बताया कि रात 12 बजे घर के बरामदे में रखे फ्रीज में शॉट सर्किट होने से आग लगी. घर के दूसरे कमरे में उनकी मां और बहन तथा अन्य कमरे में वे अपने भाई के साथ सो रहे थे. आग लगने की जानकारी तुरंत नहीं मिल सकी. गर्मी और जलने की गंध मिलने पर नींद टूटी.
तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अंदर घुसना मुश्किल हो रहा था. वहां रखी बाइक में आग लग गयी और देखते देखते एसी और अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान भी धू-धू कर जलने लगे. परिवार के सभी सदसस्य घर से बाहर निकल आये. घर का सारा कीमती सामान आंखो के सामने जल रहा था, लेकिन कुछ भी करने की स्थिति नहीं थी. आग की लपटें काफी तेज थी. घर में रखे गैंस सिलिंडर को किसी तरह बाहर निकाला गया.
रात को ही स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गयी. रानीगंज से दमकलकर्मियों की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ जल चुका था. पहनने के लिए एक वस्त्र तथा पानी पीने के लिए एक बरतन तक नहीं बचा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद केंदा एरिया से अधिकारी उनके घर पहुंचे. इनमें क्षेत्रीय लेखा अधिकारी निरंजन घोष, अनूप आचार्या, वामापदो मंडल आदि शामिल हैं. इस घटना में श्री चटर्जी के भाई पीयूष कांति चटर्जी झुलस गये. वह आग बुझाने का प्रयास कर रहा था, रात को सिदुली के लोगों ने घर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू होती गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement