11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिसरगढ़ मजार शरीफ पीर स्थान में चंदा को लेकर मारपीट

छह गिरफ्तार, भेजे गये आसनसोल महकमा कोर्ट सांकतोड़िया : सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत डिसरगढ़ मजार शरीफ पीर स्थान में कमेटी के बिना सूचना दिये दान पेटी से पैसा फकीर द्वारा निकाले जाने पर दोनो ओर से जमकर मारपीट हुयी. मामला को शांत करने पहुंची सांकतोड़िया पुलिस से भी फकीरों ने हाथापाई की. बाद में स्थिति […]

छह गिरफ्तार, भेजे गये आसनसोल महकमा कोर्ट
सांकतोड़िया : सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत डिसरगढ़ मजार शरीफ पीर स्थान में कमेटी के बिना सूचना दिये दान पेटी से पैसा फकीर द्वारा निकाले जाने पर दोनो ओर से जमकर मारपीट हुयी. मामला को शांत करने पहुंची सांकतोड़िया पुलिस से भी फकीरों ने हाथापाई की. बाद में स्थिति को भांपते हुए भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा. सांकतोड़िया पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेज दिया.
डिसरगढ़ मजार शरीफ पीर स्थान में कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी द्वारा दान पेटी को खेाला जाता था और पैसे का बंटवारा किया जाता था. कमेटी के सचिव चांद खान ने कहा कि यह कमेटी छोटे सरकार द्वारा ही बनायी गयी थी. कमेटी उनके बताए गए रास्ते पर चल रहा थी.
सोमवार की रात फकीर लोग एकाएक बिना कमेटी को सूचना दिए दान पेटी पर कब्जा कर लिया. इस पर कमेटी द्वारा पुछे जाने पर फकीर लोग कमेटी के सदस्यों पर हमला कर दिया. बाद में सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला को शांत करने का प्रयास किया तो फकीर लोग स्थानीय पुलिस पर भी टूट पड़े. स्थिति को देख कुल्टी थाना प्रभारी, बराकर फांड़ी प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और किसी तरह मामला शांत हुआ. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कमेटी द्वारा छह लोगों के विरुद्ध मुन्ना साह, यासीन साह, वसीम साह, मुख्तार साह, अजीम साह व असलम साह के विरुद्ध फांड़ी में मामला दर्ज कराया गया. सभी को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया. हालांकि इस मामले में दोनो ओर से तनाव बना हुआ है. दानपेटी को पुलिस अपने कब्जे में ले रखा है.
कमेटी ने आरोप लगाया है कि इसमें से लगभग दो लाख रुपया का निकासी कर लिया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रहा है. पुलिस का कहना है कि जितना रुपया का आरोप लगाया जा रहा है वह मनगढ़ंत है. वह कमेटी को कैसे मालूम है कि दो लाख रुपया दान पेटी में था. इधर फकीर लोगों का कहना है कि दिन रात मजार में देख रेख वेलोग करते आ रहे हैं कमेटी वाले सिर्फ पैसा बंटवारा करने के समय आते हैं और अपना हिस्सा लेकर चले जाते है.
फकीर लोगों को कम हिस्सा दिया जाता था. इसलिए सलाह की है कि जो इनकी सेवा करेगा वहीं इसकी हकदार होगा. फकीर लोग सेवा करता था. इसलिए दानपेटी का जो पैसा था. सभी फकीर के सामने खोला गया. इस पर कमेटी द्वारा मनाही की गयी. बिना कुछ पुछे फकीर पर हमला कर दिया तब जाकर दोनो और से मारपीट हुआ है. पुलिस एकतरफा केश किया है. कमेटी की ओर से किसी को नहीं पकड़ा सिर्फ फकीर लोगों को ही पकड़कर चालान कर दिया है. मामले को लेकर दोनो ओर से तनाव बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें