13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल चेंबर ने की घोषणा श्रेष्ठ आयोजकों की

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की दुर्गापूजा पंडाल जज टीम ने बुधवार को विभिन्न पंडालों का निरीक्षण कर निर्णय सार्वजनिक किया. महिला संचालित बर्नपुर तथा आसनसोल पंडाल प्रथम, नव जगराता संघ श्री पल्ली, द्वितीय कल्याणपुर हाउसिंग स्कीम वन एंड टू तृतीय, वेस्ट अपकार गार्डेन, आमरा सवाइ सर्वजनिक पूजा कमेटी, छोटादिधारी नूतन पल्ली सर्वजनिक दुर्गोत्सव […]

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की दुर्गापूजा पंडाल जज टीम ने बुधवार को विभिन्न पंडालों का निरीक्षण कर निर्णय सार्वजनिक किया. महिला संचालित बर्नपुर तथा आसनसोल पंडाल प्रथम, नव जगराता संघ श्री पल्ली, द्वितीय कल्याणपुर हाउसिंग स्कीम वन एंड टू तृतीय, वेस्ट अपकार गार्डेन, आमरा सवाइ सर्वजनिक पूजा कमेटी, छोटादिधारी नूतन पल्ली सर्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी को मिला है.
आसनसोल के पांच लाख बजट के नीचे के पंडाल में प्रथम स्थान रेलपार युवा संघ डिपोपाडा, द्वितीय स्थान रामतल्ला मास्टर पाडा हॉटन रोड स्थित आसनसोल सार्वजनिक पूजा कमेटी तथा महिशीला कॉलोनी टू की सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी, तृतीय स्थान मीमूर तल्ला सर्वजनिक दुर्गोत्सव एक नंबर महिशीला कॉलोनी को दिया गया है.
बर्नपुर में पांच लाख बजट के पंडाल में प्रथम स्थान रामबांध सार्वजनिक पूजा कमेटी, द्वितीय स्थान पुरानाहाट सार्वजनिक दुर्गात्सव क मेटी तथा विधान पल्ली सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी, तृतीय स्थान शक्ति रूपेण संध तथा हाउसिंग स्टेट क्लब पूजा कमेटी को मिला है. आसनसोल के पांच लाख से अधिक बजट वाले पंडालो में प्रथम कोर्ट रोड पूजा कमेटी, द्वितीय कल्याणपुर के सेक्टर दुर्गापूजा कमेटी, तृतीय कल्याणपुर आदि दुर्गापूजा कमेटी तथा बर्नपुर की पांच लाख से अधिक बजट के पंडालो में प्रथम रवीन्द्र उन्नयन समिति, द्वितीय एबी टाइप पूजा कमेटी व नेताजी स्र्पोटिंग क्लब, तृतीय राधानगर रोड एथलेटिक क्लब को दिया गया है.
साथ ही बर्नपुर में वेस्ट प्रतिमा के लिए पांच लाख से अधिक में रवीन्द्र उन्नयन समिति तथा कम में शिव स्थान टेंपल, आसनसोल में पांच लाख से अधिक में कोर्ट रोड पूजा कमेटी व कम बजट में मुर्गासोल की नवकेतन सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी को मिला है. वेस्ट पंडाल के लिए आसनसोल पांच लाख से अधिक वर्ग में कल्याणपुर के सेक्टर तथा कम में अपर चेली डंगाल एथलेटिक क्लब को चयनित किया गया. दूसरी ओर बर्नपुर में पांच लाख से अधिक बजट के पंडाल में राधानगर एथलेटिक क्लब तथा कम में विधान पल्ली सम्मेलनी को स्थान मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें