12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनजेमारी कोलियरी में काल्पनिक मंदिर

सात लाख रुपये के बजट से हो रही 29वें वर्ष दुर्गापूजा की तैयारी भीड़ नियंत्रण के लिए एक सौ स्वयंसेवक, लगेंगे सीसीटीवी कै मरें भी रुपनारायणपुर. सालानपुर एरिया अंतर्गत बनजेमारी कोलियरी कॉलोनी में आयोजित दुर्गापूजा का बजट इस बार सात लाख रुपये का है. 29वें वर्ष आयोजित पूजा में सिनरी के रुप में मां की […]

सात लाख रुपये के बजट से हो रही 29वें वर्ष दुर्गापूजा की तैयारी
भीड़ नियंत्रण के लिए एक सौ स्वयंसेवक, लगेंगे सीसीटीवी कै मरें भी
रुपनारायणपुर. सालानपुर एरिया अंतर्गत बनजेमारी कोलियरी कॉलोनी में आयोजित दुर्गापूजा का बजट इस बार सात लाख रुपये का है. 29वें वर्ष आयोजित पूजा में सिनरी के रुप में मां की प्रतिमा के साथ लाइट, पंडाल व मेला दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
पूजा कमेटी के सचिव धनंजय सिंह ने बताया कि पंडाल का खर्च चार लाख रुपये है. नवद्वीप के डेकोरेटर यहां काल्पनिक मंदिर के मॉडल पर पंडाल बना रहे है. एक लाख 60 हजार रुपये की लागत से डूबूडीह के तपन इलेक्ट्रिकल बिजली सजावट का कार्य कर रहे है.
बनजेमारी पूजा की परंपरा के अनुसार सिनरी के रुप में मां की प्रतिमा को दर्शाने का कार्य कटवा के कलाकार राजन दास कर रहे है. जिसका खर्च एक लाख रुपया है. षष्टी के दिन इसीएल के तकनीकी निदेशक (ऑपरेशन) अजय कुमार सिंह पंडाल का उदघाटन करेंगे. पूजा आयोजन के लिये बनजेमारी कोलियरी के श्रमिकों ने अपने एक दिन के डीए और बेसिक की राशि चंदे में दी है.
षष्टी से लेकर लक्ष्मी पूजा तक मेला रहेगा. उन्होंने बताया कि सालानपुर प्रखंड के सबसे बिग बजट का पूजा आयोजनों में शामिल बनजेमारी में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. भीड़ को नियंत्रित करने के साथ कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये पुलिस के साथ कमेटी के 100 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें