Advertisement
हजारों सर झुके अल्लाह की इबादत में
आसनसोल-बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में अता की गयी विशेष नमाज देश की तरक्की में भागीदार बनने तथा नीयत मुक्कमल करने की सलाह बेइमानी की राशि से या कर्ज की राशि से दी गयी कुर्बानी नहीं होती कबूल आसनसोल/बर्नपुर : बकरीद (ईद उल जुहा) के मौके पर मंगलवार को विभिन्न स्थानो में मुसलिम समुदाय के लोगो […]
आसनसोल-बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में अता की गयी विशेष नमाज
देश की तरक्की में भागीदार बनने तथा नीयत मुक्कमल करने की सलाह
बेइमानी की राशि से या कर्ज की राशि से दी गयी कुर्बानी नहीं होती कबूल
आसनसोल/बर्नपुर : बकरीद (ईद उल जुहा) के मौके पर मंगलवार को विभिन्न स्थानो में मुसलिम समुदाय के लोगो ने विशेष नमाज अता की. रेलपार के विभिन्न स्थलों पर आयोजित नमाज के बाद राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने नमाजियों को उनके पर्व पर बधाई दी.
बर्नपुर जामा मसजिद, आसनसोल ईदगाह स्कूल, बोतल मसजिद, नुरूद्दीन रोड़, रहमत नगर ईदगाह, हुसैन नगर मसजिद, धर्मपुर मसजिद, करीम डंगाल, अहमद नगर मसजिद आदि स्थानों पर मंगलवार की सुबह सात बजे नमाज के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हुए. जामा मसजिद के मौलाना नइमुद्दीन नइम ने नमाज पढ़ायी. रहमत नगर ईदगाह मैदान में मौलाना ऑफिस रिजवाइ ने नमाज पढ़ायी. मौलाना रिजवइ ने कहा कि ईद उल जुहा इब्राहिम का अल्लाह के प्रति प्रेम व अल्लाह का इब्राहिम के प्रति प्रेम को दर्शाता है. कुर्बानी के दिन जानवरो की कुर्बानी देने का रिवाज है. सभी मुसलमानो से संयम से रहने की गुजारिश की गयी. सभी को नियम से चलकर नीयत को ठीक रखने की सलाह दी गयी. उन्होंने कहा कि देश की उन्नति में साङोदार बनने की कोशिश होनी चाहिए. गरीबो के मदद करे. हराम की कमाइ की कुर्बानी अल्लाह कबूल नहीं करते है. अपनी हैसियत के अनुसार ही कुर्बानी देनी चाहिए. फिजुल खर्ची व नुमाइश से बचना चाहिए. कर्ज लेकर कुर्बानी नहीं देनी चाहिए. कुर्बानी को तीन हिस्सो में बांटना चाहिए. एक हिस्सा ही अपने लिए रखे, दूसरा हिस्सा गरीबों में खैरात बांटे तथा तीसरे हिस्से को दोस्त व रिश्तेदारो में बांटना चाहिए. किसी प्रकार की जमा खोरी से परहेज करना चाहिए.
आसनसोल में बकरीद के अवसर पर आसनसोल के विभिन्न मसजिदों और ईदगाह मैदानों में बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की और दुआएं मांगी. श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने ओके रोड, इकबाल मैदान, गुलजार मोहल्ला, मसजिद-ए- आयशा, नूरानी मोहल्ला ईदगाह मैदान में नमात अता कर रहे नमाजियों से मुलाकात की, गले लगे ओर सभी को बकरीद की बधाइयां दीं. श्री घटक ने कहा कि आसनसोल में सभी भाषा, जाति,धर्मो के लोग मिल जुल कर रहते हैं और एक दूसरे के पर्व त्योहार में शामिल होते हैं. यह पूरे राज्य के लिए मिसाल है.
तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर ने जहांगीरी मोहल्ला इलाकों में मसजीदों में नमाजियों से मुलाकात की और एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. पार्षद नसीम अंसारी ने जीकरा मसजीद में नमाज अता की और एक दूसरे के गले मिलते हुए सभी को बकरीद की बधाई दी. पार्षद वशीमुल हक ने कसाई मोहल्ला, मक्कू मोहल्ला में लोगों से मिल कर बकरीद की बधाई दी. रेल पार अंतर्गत ओके रोड, इकबादल मैदान, नदी पार ईदगाह मैदान, गुलजार मोहल्ला, नदी पार शीतलाडंगा नूरानी मसजिद,नदी पार ईदगाह वाली मसजिद, हाजी नगर मसजिद-ए-आयशा, ओके रोड जीकरा मसजिद, ओके रोड गोशिया मसजिद में नमाज अता की गयी.
बोरो चेयरमैन श्री सरवर तथा पार्षद श्री अंसारी ने कहा कि बकरीद के अवसर पर निगम स्तर से रेल पार और अन्य मुसलिम बहुल इलाकों में पेयजल, मसजिदों और नमाज अता होनेवाले मैदानों में सफाई, लाइट की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. पेय जल को लेकर सुबह से ही इन इलाकों में निगम के केएसटीपी और धादका वाटर रिजर्वर से सप्लाइ की बेहतर व्यवस्था की गयी थी.
इबादत के साथ मनी बकरीद
रानीगंज. मुसलिम समुदाय का पवित्र पर्व बकरीद रानीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मसजिदों, ईदगाहों में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अता की. इसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर पर्व की बधाइयां दीं. बड़ी मसजिद, गिरजापाड़ा मसजिद, षोष्टीगोड़िया जामा मसजिद, पीरबाबा मजार, राजाबांध मसजिद, तारबंगला टिकियापाड़ा मसजिद समेत विभिन्न मसजिदों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी मसजिद के इमाम मौलाना मुजफ्फर हुसैन रिजवी ने कहा कि यह पर्व कुरबानी और त्याग के पैगाम का संदेश देता है. इसलाम में विश्वास करने वालों का यह प्रमुख त्योहार है. सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था.
नमाज अता करने को उमड़ी भीड़
अंडाल. अंडाल में बकरीद इबादत के साथ मनाई गई. अंडाल साउथ बाजार जामा मसजिद, अंडाल रॉयल्टी मोड़, मोती मसजिद, अंडाल नजीराबाद मदिना मसजिद, अंडाल रेल 11 एवं 12 नंबर की मसजिद में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अता की गई. सामाजिक कार्यकर्ता महफूज आलम ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ बकरीद मनाई गई. नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी. उधर, उखड़ा मुसलिम पाड़ा, गुलजार बाग, बंकोला कोलियरी, शंकरपुर कैंटीन, मोयरा कोलियरी, शंकरपुर ईदगाह में नमाज अता की गई.
गले मिलकर दी बधाई
बांकुड़ा. जिले के विभिन्न भागों में ईद-उल-जुहा पर नमाज अता की गई. बांकुडा के मचानतला स्थित जामा मसजिद प्रांगण में नमाज अता की गई. नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़कर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. मौके पर सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती ने मुसलिम समुदाय के लोगों के के गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी. बांकुड़ा शहर के केठारडांगा समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में बकरीद मनाई गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement