आसनसोल. आसनसोल साउथ धदका पोस्ट ऑफिस के निकट के गली की जमीन पर तृणमूल कार्यालय बनाये जाने को लेकर जमीन के मालिकाना को लेकर दावेदारी जता रहे चित्तरंजन निवासी आशुतोष कुमार सिंह और स्थानीय तृणमूल समर्थकों के बीच मंगलवार को काफी विवाद हुआ. जमीन के मालिकाने के दावेदार श्री सिंह ने कहा कि वे कुछ वर्षो से चित्तरंजन स्टेशन रोड में रह कर कपड़ा दुकान का संचालन करते हैं. मंगलवार की सुबह धादका के कुछ लोगों ने जानकारी दी कि उनकी जमीन पर कुछ लोग बांस, झंडा लगाकर तृणमूल कार्यालय का निर्माण कर रहे हैं. इसके बाद वे यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह जमीन 90 साल से उनके दादा स्व. राम सिंहासन सिंह के नाम से है.
जमीन के मालिकाना से संबंधित दस्तावेज उनके भाई पटना से लेकर बुधवार को आसनसोल में आ रहे हैं. घटना को लेकर आसनसोल नॉर्थ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जमीन की दावेदारी कर रहे व्यक्ति को कागजात लेकर पहुंचने को कहा. तृणमूल कार्यालय का निर्माण कर रहे लोगों ने कहा कि वह वेस्टेड जमीन है. स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए उस वेस्टेड जमीन पर पार्टी कार्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
आसनसोल शिल्पांचल जिला तृणमूल अध्यक्ष वी शिवदासन ने कहा कि भूमि मालिक होने का दावा करनेवाला व्यक्ति उनके पास आया था. उन्होंने उन्हें जमीन के मालिकाना दस्तावेज लाने को कहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने उक्त इलाके में पार्टी कार्यालय खोलने की अनुमति नहीं दी है. किसी भी विवादास्पद जमीन पर पार्टी कार्यालय खोलने की अनुमति किसी को भी नहीं है.