दुर्गापुर : इस्पातनगरी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. क्षतिपूर्ति के िलये माकपा ने बुधवार को महकमा शासक शंख सांतरा को ज्ञापन सौंपा. दुर्गापुर पूर्व के िवधायक संतोष देवराय ने बताया कि शिल्पांचल में लगातार कुछ दिनों से बारिश हो रही है. नगर निगम के अधिकांश वार्ड पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. वार्ड 28 स्थित एचएफसी बस्ती, वार्ड 43 के नाडीह, वार्ड 29 के श्रमिक पल्ली में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुये हैं. प्रभावित लोगों के रहने, खाने की व्यवस्था करने की मांग की गई है. बिधायक श्री देवराय ने बताया कि महकमा शासक शंख सांतरा ने उचित कार्यवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि निगम के साथ मिलकर समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा. मौके पर पंकज राय सरकार, शेख सुल्तान,लाल्टू सेन गुप्ता उपस्थित थे.
सड़क मार्ग पर पानी के बहाव ने रोका यातायात
बांकुड़ा. निम्न दबाव के कारण हो रही भारी बािरश से जिले के अधिकांश मार्ग एवं पुल पर पानी बह रहा है. इससे यातायात बुरी तरह प्रभािवत है. बाकुड़ा-झाड़ग्राम सडक मार्ग पर फुलकुसुमा के भैरब बांकी कोजवे के ऊपर पानी के बहाव ने आवागमन को ठप कर िदया. खातड़ा-रानीबांध मार्ग के केचेंदा घाट इलाके में भी यही स्थिित दिखी. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ा. िजलाशासक मौमिता गोदारा ने कहा िक स्थिति पर नजर रखी जा रही है.