Advertisement
घर के नजदीक होगा अब इलाज
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने नगर निगम इलाके के नागरिकों को उनके घर के पास ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य शुरू किया है. एनयूएचएम के तहत मिली राशि का उपयोग कर पुराने हेल्थ सेंटरों की मरम्मत व नये हेल्थ सेंटर बनाये जा रहे हैं. मकसद इन्हें छोटे अस्पताल के रूप में विकसित […]
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने नगर निगम इलाके के नागरिकों को उनके घर के पास ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य शुरू किया है. एनयूएचएम के तहत मिली राशि का उपयोग कर पुराने हेल्थ सेंटरों की मरम्मत व नये हेल्थ सेंटर बनाये जा रहे हैं. मकसद इन्हें छोटे अस्पताल के रूप में विकसित करना है.
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत इलाकों में घर-घर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने तथा जिला अस्पताल से मरीजों का बोझ कम करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने चिकित्सा के ढ़ांचा को मजबूत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रीजनल हेल्थ सेंटरों को व्यवस्थित कर उनमें चिकित्सकों की तैनाती की योजना है. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि भवन निर्माण व पुनरूद्धार का कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा.
नये स्थल पर निर्माण के लिए टेंडर शीघ्र: मेयर परिषद सदस्य (हेल्थ) दिव्येन्दू भगत ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आसनसोल बर्नपुर इलाके में पहले से ही 11 आरसीएच हैं. इसके साथ हीा दो अस्पताल हैं जहां प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन इन स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल सुविधा नहीं होने के कारण परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कुल्टी में छह, रानीगंज में चार तथा जामुड़िया में तीन हेल्थ सेंटर की योजना है.
जहां भवन उपलब्ध हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है. यह कार्य इंजीयिरिंग मेडिकल विभाग देख रहा है. कुल्टी में दो तथा रानीगंज में एक स्थान पर नये भवन बनाने की जरूरत है. नये भवन निर्माण के मद में 75 लाख रुपये का आवंटन किया गया है. नये स्थल के लिए जमीन की व्यवस्था हो गयी है. कुल्टी में दो इलाकों में जमीन दान में मिल गयी है. नगर निगम के स्तर से इनके लिए शीघ्र निविदा जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 19 जुलाई से एक विशेष टीम चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी. ताकि तीन माह के अंदर हर हालत में निर्माण कार्य पूरा हो जाये.
जिला अस्पताल पर लोड कम करना जरूरी
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के तहत कई आरसीएच तथा छोटे अस्पताल है. लेकिन उनका पूर ा उपयोग न होने के कारण मामूली बीमारी होने पर भी मरीज जिला अस्पताल में जाने को विवश होते है. इस स्थिति में जिला अस्पताल में मरीजों का बोझ काफी बढ़ जाता है.
इसे कम करने तथा घर के नजदीक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है. नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के तहत उपलब्ध राशि से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. तीन महीना में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों की मरम्मत तथा नये स्थलों पर भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
क्या होगी बुनियादी सुविधा: मेयर परिषद सदस्य (हेल्थ) श्री भगत ने कहा कि हर हेल्थ सेंटर में एक पूर्णकालिक व एक अंशकालिक चिकित्सक तैनात किये जायेंगे. उनकी सहायता के लिए दो नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब तकनीशियन, एक स्टोर कीपर, एक क्लर्क व एक ग्रुप डी के कर्मचारी तैनात होंगे.
हर सेंटर एक छोटे अस्पताल के रूप में सक्रिय रहेगा. सामान्य बीमारियों व प्रसव संबंधित कार्य इन सेंटरों में किये जायेंगे. इससे मरीजों को अपने घर के करीब ही समय पर चिकित्सा मिल जायेगी. इसके साथ ही अल्ट्रासोनिक मशीने भी लगायी जायेगी. वहां कम लागत पर कई जांच हो पायेगी. बीपीएल कार्ड धारकों को यह नि:शुल्क या काफी कम लागत पर मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement