Advertisement
हमले में तीन हुए घायल
घायलों का महकमा अस्पताल में चल रहा इलाज, प्राथमिकी दर्ज दुर्गापुर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नतूनडांंगा बनग्राम इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नकाबपोश अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में गौतम बागदी, दीनबंधु गोस्वामी एवं चरक भंडारी बुरी तरह घायल हुये हैं. गौतम तथा दीनबंधु गोस्वामी को महकमा अस्पताल में […]
घायलों का महकमा अस्पताल में चल रहा इलाज, प्राथमिकी दर्ज
दुर्गापुर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नतूनडांंगा बनग्राम इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नकाबपोश अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में गौतम बागदी, दीनबंधु गोस्वामी एवं चरक भंडारी बुरी तरह घायल हुये हैं. गौतम तथा दीनबंधु गोस्वामी को महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. चरक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ िदया गया. घटना की प्राथमिकी लाउदोहा थाने में दर्ज कराई गई है.
घायल गौतम बागदी ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने साथियों के साथ इलाके में टहल रहे थे तभी पचास से साठ हथियार से लैस नकाबपोश अपरािधयों ने उन पर हमला कर दिया. टांगी से उनके सिर पर वार िकया गया. उनके सािथयों को बुरी तरह से पीटा गया. एक का हाथ तोड़ िदया गया. नकाबपोश होने के कारण किसी की पहचान नहीं हो पाई है. लाउदोहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इधर, घटना की खबर पाकर बर्दवान जिला शिल्पांचल तृणमूल अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की. श्री मुखर्जी ने बताया कि हमला माओवादी नेता साधन रुइदास के नेतृत्व में किया गया है. वह वीरभूम जिले में मर्डर केस में आरोपी है.
पुिलस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले आठ दिनों से वनग्राम इलाके में अजय नदी के किनारे कुछ समाजविरोधी हमले की तैयारी कर रहे थे. पांच दिन पहले भी हमला किया गया था. बीती रात संभवत: उन्हीं लोगों ने हमला िकया. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज करायी गई है . जांच की जा रही है. हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement