Advertisement
कोलियरी एजेंट को जान से मारने की मिल रही धमकी
रानीगंज : सातग्राम स्थित सेंट्रल कोल डिपो से हो रही कोयला चोरी रोकने पर कोयला चोर इसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत जेकेनगर कोलियरी एजेंट एस बनर्जी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा आरोप लगाते हुये श्री बनर्जी ने श्रीपुर फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज कराईहै. उन्होंने कहा िक राज्य की मुख्यमंत्री ममता […]
रानीगंज : सातग्राम स्थित सेंट्रल कोल डिपो से हो रही कोयला चोरी रोकने पर कोयला चोर इसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत जेकेनगर कोलियरी एजेंट एस बनर्जी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा आरोप लगाते हुये श्री बनर्जी ने श्रीपुर फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज कराईहै.
उन्होंने कहा िक राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी अतिशीघ्र पत्र लिखकर कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का आवेदन िकया जायेगा. जानकारी इसीएल के कार्मिक महाप्रबंधक केएस पात्र सह सत्ता दल के उच्च स्तरीय नेताओं को भी दी जायेगी. एजेंट एस बनर्जी ने बताया कि इस वर्ष एक जनवरी को उन्होंने परसिया क्षेत्र से जेकेनगर कोलियरी के एजेंट के रूप में पदभार ग्रहण िकया. उसी रोज से कोयला चोर उन पर दबाव बनाते हैं. चोरी के िलये उन्हें रिश्वत की भी पेशकश की जाती है. चोरी रोकने पर जान से मारने की भी धमकी दी जाती है.
उन्होंने बताया कि सेंट्रल साइडिंग से रोजाना शाम होते ही 250 से 300 व्यक्ति डिपो में प्रवेश कर जाते हैं और गलत ढंग से कोयला बाहर टपाते हैं. कई स्थानों पर बाउंड्री वॉल के ऊपर लगे कांटों का बेड़ा भी क्षतिग्रस्त कर िदया गया है.
विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. श्री बनर्जी ने कहा िक वे कोयला चोरी रोक कर ही दम लेंगे. राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी के पीछे राजनीतिक दल के नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है. इस विषय में एडीसीपी राकेश सिंह ने कहा िक इसीएल अगर उनसे मदद मांगेगी तो वे इसके िलये तैयार है.
बैंडमिंटन टूर्नामेंट आयोिजत
रानीगंज. खेलकूद की संस्था स्पोर्ट्स एसेंबली ने मैंस डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन इंडोर स्टेडियम में िकया गया. टूर्नामेंट में शहर की 20 टीम के खिलाड़ियों ने अंशग्रहण किया. विनर एच भालोटिया तथा अंकित भालोटिया बने जबकि अनिल पोद्दार तथा ए खेतान बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement