20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजे के पहले दिन अल्लाह की इबादत

आसनसोल/बर्नपुर : शिल्पांचल के विभिन्न मसजिदों में रोजेदारो ने रोजा का पहले दिन का नमाज अता की. इसलामी कलेंडर के अनुसार 2016 का रोजा 15 घंटे का है. 30 साल में जून के महीने में रमजान का महीना पड़ा है. सनद रहे कि इसलामी कलेंडर में महीना 29-30 होता है जबकि अंग्रेजी कलेंडर में महीना […]

आसनसोल/बर्नपुर : शिल्पांचल के विभिन्न मसजिदों में रोजेदारो ने रोजा का पहले दिन का नमाज अता की. इसलामी कलेंडर के अनुसार 2016 का रोजा 15 घंटे का है. 30 साल में जून के महीने में रमजान का महीना पड़ा है. सनद रहे कि इसलामी कलेंडर में महीना 29-30 होता है जबकि अंग्रेजी कलेंडर में महीना 30 – 31 दिनो का होता है. एक वर्ष में दस दिनों को फर्क आता है.

इस प्रकार यह दायरा पाटते पाटते 30 साल लगता है. वर्ष 2000 से लेकर 2003 तक दिसंबर के महीने में रमजान पड़ा था. सर्दियो के कारण 12 घंटो का था. इसलामिक कलेंडर के अनुसार पहले दिन शहरी का समय चार बजकर 07 मिनट के पहले तक था. सात बजकर 06 मिनट के नमाज अता करने के बाद इफ्तार किया गया. सुबह अजान के पहले शहरी खाने के बाद सारा दिन कुछ भी खाना पीया नहीं जाता है.

मुसलिम समुदाय के लिये नौवा महीने रमजान का बड़ा ही महत्व है. माना जाता है कि इस महीने में कुरान उतरा ( अवतरित) होता है. बालिग व स्वस्थ लोगो को रोजा रख कर इबादत करना वाजिब है. बर्नपुर के अहमद नगर, रहमद नगर, बर्नपुर टाउन, धर्मपुर, हुसैन नगर, बोतल मसजिद, बस्तीन बाजार, हॉटन रोड आदि मसजिदो में मकरीन के नमाज के लिये भीड़ उमड़ पड़ी. इबादत के बाद खैरात भी बांटे गये. मसजिदो के बाहर भिखारियों का जमावड़ा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें