Advertisement
डेढ़ घंटे तक किया पथावरोध
जामुडि़या : वार्ड नंबर छह अंतर्गत जादूडांगा के आदिवासी पाड़ा के िनवािसयों ने पेयजल की मांग को लेकर लेकर बुधवार को जामुिड़या से रानीगंज जाने वाले वाले मुख्य मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक अवरोध कर प्रदर्शन किया. मुहल्ले के िनवासी लक्खी कोड़ा ने बताया िक पाड़ा में अधिकांश निवासी अादिवासी सम्प्रदाय के है. यहां […]
जामुडि़या : वार्ड नंबर छह अंतर्गत जादूडांगा के आदिवासी पाड़ा के िनवािसयों ने पेयजल की मांग को लेकर लेकर बुधवार को जामुिड़या से रानीगंज जाने वाले वाले मुख्य मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक अवरोध कर प्रदर्शन किया. मुहल्ले के िनवासी लक्खी कोड़ा ने बताया िक पाड़ा में अधिकांश निवासी अादिवासी सम्प्रदाय के है. यहां पर नलो में समुचित पीने का पानी नहीं आने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाता है.
पानी की मांग को लेकर पूर्व के नगरपालिका अध्यक्ष तथा वर्तमान बोरो चेयरमन को कई बार ज्ञापन िदया गया लेिकन कोई स्थायी समाधान नहीं की गया. लोगों को दूसरे मुहल्ले से पीने का पानी लाना पड़ता है. सड़क अवरोध की खबर पाकर जामुड़िया पुिलस मौके पर पहुंची. बोरो चेयरमैन से बात की. चेयरमैन ने तत्काल टैंकर से पानी की व्यस्था करने का आश्वासन िदया. इसके बाद अवरोध समाप्त हुआ. पथावरोध के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement