Advertisement
रघुनाथपुर में पटाखों की गोदाम में भीषण विस्फोट
दो कमरों की छत उड़ी इलाके में काफी देर तक रही भगदड़ की स्थिति आद्रा (पुरुलिया) : रघुनाथपुर नगरपालिका अंतर्गत चार नंबर वार्ड के हाटतला इलाके के निवासी अमित गोस्वामी के मकान में सोमवार की सुबह नौ बजे पटाखों के ढेर में जोरदार विस्फोट के बाद दो कमरों की छत उड़ गयी. पूरे इलाके में […]
दो कमरों की छत उड़ी इलाके में काफी देर तक रही भगदड़ की स्थिति
आद्रा (पुरुलिया) : रघुनाथपुर नगरपालिका अंतर्गत चार नंबर वार्ड के हाटतला इलाके के निवासी अमित गोस्वामी के मकान में सोमवार की सुबह नौ बजे पटाखों के ढेर में जोरदार विस्फोट के बाद दो कमरों की छत उड़ गयी. पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. दमकल विभाग के दो इंजनों के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पटाखों के विस्फोट की पुष्टि की. इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय तृणमूल पार्षद मदन बराट व कांग्रेसी पार्षद मृत्युंजय गोस्वामी ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे सुबह नौ बजे स्थानीय दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. अचानक जोरदार बम फटने की आवाज हुई .पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी. कुछ समय बाद देखा गया कि एक मकान से आग निकल रही है.
सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उक्त घर के पास जमा हो गये. दो कमरों की छत उड़ गयी थी. दोनों कमरों से आग की लपटें निकल रही थी. इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. दो इंजनों के साथ दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मकान मालिक गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने अपने दामाद निशित बनर्जी तथा उसके पार्टनर मुहम्मद अब्दुल को दो कमरे भाड़े पर दे रखे थे. उनका दामाद निशित पटाखों का व्यवसाय करता है. उसने इन कमरों को पटाखों का गोदाम बना रखा था. सोमवार की सुबह नौ बजे उन्होंने भी जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी. छत उड़ गयी तथा कमरों में आग लग गयी. उन्होंने आशंका जतायी कि किसी तरह से पटाखों में आग लग गयी होगी.
तृणमूल पार्षद बराट ने कहा कि पुलिस अधिकारी मामले की निष्पक्ष जांच करें तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. कांग्रेसी पार्षद गोस्वामी ने कहा कि इससे पहले भी रघुनाथपुर शहर के बलकडांगा इलाके में भाड़े के मकान से बंदूक बनाने का कारखाना पाया गया था. इसके बाद सोमवार को विस्फोटक होने से यह बात साफ है कि तृणमूल परिचालित रघुनाथपुर नगरपालिका में अपराधी तथा समाज विरोधियों का राज चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement