Advertisement
साढ़े चार घंटे बराकर पुरुलिया सड़क जाम
इसीएल के मेन वाटर सप्लाइ पाइप से अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी किये जाने से नाराज प्रबंधन ने उक्त पाइप से जल सप्लाइ बंद कर दी है. इससे ग्वालापट्टी में दस दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. निवासियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. स्कूली बच्चे कड़ी धूप में बिलबिलाते रहे. लेकिन सड़क […]
इसीएल के मेन वाटर सप्लाइ पाइप से अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी किये जाने से नाराज प्रबंधन ने उक्त पाइप से जल सप्लाइ बंद कर दी है. इससे ग्वालापट्टी में दस दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. निवासियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. स्कूली बच्चे कड़ी धूप में बिलबिलाते रहे. लेकिन सड़क जाम करनेवालों ने उनके साथ कोई रियायत नहीं की.
सांकतोड़िया : सांकतोड़िया में पेयजल आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्वाला पट्टी के निवासियों ने मंगलवार को सांकतोड़िया ग्वाला पट्टी के सामने डिसरगढ़ – बराकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान आपात सेवायें आदि भी बाधित रही. बाद में निगम के 103 और 104 नंबर वार्ड पार्षद क्रमश: साधन पाल और अभिजीत आचार्य सहित अन्य प्रतिनिधियों ने इसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता की. आगामी चौबीस घंटे में जल सेवा बहाल करने के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ.
आंदोलन कर रहे निवासियों ने बताया कि जल सप्लाइ पिछले 10 दिनों से बाधित है. इसके कारण ग्वाला पट्टी के निवासियों को गरमी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर महिलाओं को दूरदराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है. गरमी अधिक होने के कारण नजदीकी जल स्त्रोत भी सूख गये हैं. इसकी जानकारी स्थानीय पार्षदों को दी गयी. उन्होंने कहा कि इस इलाके में पानी की सप्लाइ इसीएल के स्तर से होती है.
प्राथमिक स्तर पर इसीएल के स्तर से कोई पहल न होने पर मंगलवार को निवासियों ने बराकर-पुरुलिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वे इतने उत्तेजित थे कि आपात सेवा से जुड़े वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी. साढ़े चार घंटे तक चले सड़क जाम में स्कूली बच्चे तथा दूरगामी यात्री भी फंसे रहे. धूप में परेशान कई अभिभावकों ने जाम का विरोध भी किया. पुलिस इस दौरान मूक दर्शक बन कर देखती रही. इस बीच 103 और 104 नंबर वार्ड का पार्षदों ने अगुवायी करते हुए इसीएल प्रबंधन से वार्ता की. अगले 24 घंटे में पेयजल आपूर्ति के आश्वासन मिला.
पार्षदों ने कहा कि अगर 24 घंटे में पेयजल प्रक्रिया नहीं बहाल हुयी तो वे फिर प्रबंधन के पास जायेंगे.इधर जानकारों के अनुसार सांकतोड़िया अंचल में मुख्य पेयजल सप्लाइ इसीएल की पेयजल की पाइप लाइनों से जायज या नाजायज तरीके से होती है.
इसीएल की दो पाइप लाइनों में से एक पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति होती थी. इस दौरान उक्त पाइप लाइन को अवैध संयोग की अधिकता के कारण बंद कर दिया गया. जिससे सांकतोड़िया ग्वाला पट्टी में बीते 10 दिनों से पेयजल के लिये हाहाकार मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement