28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी बन गया आसनसोल स्टेशन, उतारे गये 40 कमांडो

नियंत्रण. आरपीएफ व रेल हॉकरों के संघर्ष के बाद युद्ध विराम की स्थिति रेल यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर आरपीएफ के अभियान तथा रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हॉकरों के बीच मंगलवार को हुए रण के बाद बुधवार को स्टेशन परिसर शांत रहा. आरपीएफ ने अपनी किलाबंदी को पूरी तरह से मजबूत […]

नियंत्रण. आरपीएफ व रेल हॉकरों के संघर्ष के बाद युद्ध विराम की स्थिति
रेल यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर आरपीएफ के अभियान तथा रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हॉकरों के बीच मंगलवार को हुए रण के बाद बुधवार को स्टेशन परिसर शांत रहा. आरपीएफ ने अपनी किलाबंदी को पूरी तरह से मजबूत कर लिया, जबकि हॉकर परिसर से दूर ही रहे.
आसनसोल : रेलवे सुरक्षा बल व रेल हॉकरों के बीच हुए संघर्ष, लाठीचार्ज व तोड़फोड़ के बाद बुधवार को आसनसोल स्टेशन परिसर पूरी तरह से शांत रहा. स्टेशन परिसर में अतिरिक्त कमांडों व बल की तैनाती की गयी है. कमांडों ने विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर मार्च किया. संघर्ष के संबंध में चार शिकायतें दर्ज की गयी हैं.
29 हॉकरों को गिरफ्तार कर आसनसोल के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी की जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हावड़ा से आये एसआरपी मुहम्मद अख्तर ने मंगलवार की रात आसनसोल का दौरा किया तथा जीआरपी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता से भी मुलाकात की तथा हॉकरों से निपटने की रणनीति बनायी. इधर हॉकरों ने स्वयं को रेलवे परिसर से दूर ही रखा. स्थिति शांतिपूर्ण लेकिन तनाव से भरी है.
क्या हुआ था मामला
मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल ने गुवाहाटी से आ रही ट्रेन से दो अवैध हॉकरों को गिरफ्तार किया था. उन्हें आसनसोल वेस्ट पोस्ट लाये जाने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय हॉकरों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया तथा सभी हॉकरों की गिरफ्तारी की मांग की.
दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा. हॉकरों के समर्थन में आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया व तृणमूल के नॉर्थ ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा आ गये. वार्ता के दौरान विवाद सलटने के कगार पर ही था कि दोनों पक्ष अचानक आपस में उलझ गये. हॉकरों ने आरपीएफ पर पिटाई करने का आरोप लगाया. उत्तेजित हॉकरों ने वेस्ट पोस्ट कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की. आरपीएफ कर्मियों के साथ हुयी मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आयी. आरपीएफ ने हॉकरों को खदेड़ दिया. हॉकरों ने प्लेटफॉर्म सात पर जाकर मोर्चा संभाल लिया.
प्लेटफॉर्म तथा टिकट काउंटर में तोड़फोड़ कर उसे पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. इसके बाद भारी पथराव किया. दर्जनों यात्री इसमें फंस गये. बाद में अतिरिक्त बल बुलाकर आरपीएफ ने उपद्रवी हॉकरों को रेल परिसर से खदेड़ा. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
आरपीएफ ने की तीन राउंड फायरिंग
हॉकरों का समर्थन कर रही तृणमूल के नॉर्थ ब्लॉक के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा ने आरोप लगाया कि मंगलवार को आरपीएफ के जवानों ने हॉकरों पर तीन राउंड फायरिंग की थी. संयोग से किसी को कोई गोली नहीं लगी. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि आरपीएफ निसहाय हजारों हॉकरों को प्रताड़ित कर रहा था. उनसे रोजी-रोटी छिनी जा रही है तथा उनके परिजन भूखे मरने को विवश हो रहे हैं. इस स्थिति में पार्टी उनके पक्ष में कानूनी लड़ाई लड़ेगी. आसनसोल जीआरपी में पोस्ट प्रभारी समेत पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
सभी कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी तथा इस मामले को कोर्ट में ले जाया जायेगा. दूसरी ओर आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया ने कहा कि इस समय पहली प्राथमिकता जेल गये हॉकरों की जमानत करना है. हॉकरों की बैठक कर अगली रणनीति तय कर ली गयी है. जमानत पर बाहर आ ने के बाद इस आंदोलन मे ं आम नागरिकों को भी शामिल किया जायेगा. इसके बाद हर तरह के आंदोलन किये जायेंगे. इसमें रेल सेवा का बहिष्कार व नाकेबंदी जैसे आंदोलन भी शामिल होंगे.
आरपीएफ एसोसिएशन भी हुआ सक्रिय
आरपीएफ व हॉकरों के बीच हुए संघर्ष के बाद आरपीएफ कर्मियों व उनके परिजनों की सुरक्षा के मुद्दे पर एसोसिएशन की मंडल कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष बीके सिंह की अध्यक्षता में हुयी.
इसमें वरीय पदाधिकारी बासुकीनाथ भी शामिल हुए. मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बैठक में पूरी स्थिति की समीक्षा की गयी. वक्ताओं की सहानुभूति हॉकरों के साथ जरूर हैं, लेकिन वे अपने कर्त्तव्य से बंधे हुए हैं. अधिकारियों व जवानों को पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्त्तव्य का पालन करने की सलाह दी गयी. कहा गया कि डय़ूटी के बाद भी वे संयमित रूप से दिन बिताये. उन्होंने कहा कि बल को स्थानीय नागरिक प्रशा सन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस व आसनसोल साउथ थाना पुलिस की गश्ती टीम स्टेशन परिसर के नजदीकी इलाकों में लगातार गश्त लगा रही है. पुलिस अधिकारियों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन व इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उनसे इस मामले में समर्थन व सहयोग मांगा गया है. उन्होंने भी कहा है कि इस मामलो में यूनियनों का पूरा समर्थन आरपीएफ व रेल प्रशासन के साथ है.
आरपीएफ कर्मी की बाइक छीनी, बरामद
आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष वीके सिंह ने कहा कि कैश व ट्रेन स्कॉट (सीएंडटीएस) विभाग के कांस्टेबुल बीके नंबूदरी डय़ूटी समाप्त कर मंगलवार की रात अपनी बाइक से घर जा रहे थे. स्टेशन परिसर से कुछ ही दूरी पर कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया. उनकी बाइक छिन ली तथा उनके साथ मारपीट की. वे किसी तरह अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहे. उन्हें आशंका है कि यह कार्य हॉकरों ने किया होगा. उन्होंने इसकी सूचना आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी. पुलिस की गश्ती टीम ने कुछ ही समय में उनकी बाइक बरामद कर उनके हवाले कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें