13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल आपूर्ति के लिए बराकर में सड़क जाम किया नागरिकों ने

बराकर : वार्ड नंबर 68 अंतर्गत देवनगर ग्वाला पट्टी व शारदा पल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई नहीं होने तथा अवैध कनेक्शन दिये जाने के विरुद्ध गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने नदी तट स्थित मारवाड़ी विद्यालय के निकट मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बराकर कल्याणोश्वरी सड़क पर आवागमन पूरी तरह […]

बराकर : वार्ड नंबर 68 अंतर्गत देवनगर ग्वाला पट्टी व शारदा पल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई नहीं होने तथा अवैध कनेक्शन दिये जाने के विरुद्ध गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने नदी तट स्थित मारवाड़ी विद्यालय के निकट मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बराकर कल्याणोश्वरी सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. बराकर फांड़ी के पुलिस अधिकारी तथा पार्षद प्रतिनिधि ए सिंह व हैपी सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. इनलोगों ने आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर जाम हटाया.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि गांव में पीने का पानी नहीं है. दुर दराज से पानी लेकर आते है और किसी तरह से दिन गुजार रहे है. इतना ही नहीं कुछ लोग मेन पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन अपने घर में ले लिया है और मोटर चलाते है.
जिसके कारण यदि कभी कभार नल खुलता भी है तो प्रेशर नहीं रहने के कारण एक दो लोगों को ही किसी तरह से दो चार बाल्टी पानी मिल पाता है. घटना की सूचना नगर निगम के कुल्टी कार्यालय को दी गयी. अभियंता ने आ कर पानी के प्रेशर की जांच की तथा अवैध कनेक्शन की जांच पड़ताल की. मालूम हो कि मनबेड़िया पश्चिमी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है.
वार्ड 14 में मलय का चला जन संपर्क अभियान
आसनसोल. आसनसोल उत्तर विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी श्रम मंत्री मलय घटक ने गुरुवार को वार्ड संख्या 14 अंतर्गत कल्ला में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री घटक अपने समर्थकों संग टोटो वाहन पर सवार होकर परीरा विवेकानंद क्लब से प्रचार शुरू किया गया. कल्ला, ब्लू फैक्टरी रोड, घोष पाड़ा, नतून पाड़ा होते हुए विभिन्न इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया.
विभिन्न क्षेत्रों में उनका स्वागत भी किया गया. श्री घटक ने आसनसोल के उन्नयन के लिए तृणमूल सरकार की वापसी को अनिवार्य बताया. उन्होंने कहा कि आसनसोल में रिकॉर्ड विकास किया गया है. स्थानीय पार्षद नरेंद्र मुमरू, तापस मुमरू, आलोक बाउरी, अभिक चटर्जी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें