Advertisement
कांग्रेस बचाओ कमेटी गठित निर्दल प्रत्याशी देंगे विक्षुब्ध
बगावत : आसनसोल नॉर्थ में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही फूटा आक्रोश पहले भाजपा और अब कांग्रेस में आसनसोल नॉर्थ विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद गुटबाजी खुल कर सामने आ गयी है. जिला सचिव शाहिद परवेज के नेतृत्व में कांग्रेस बचाओ कमेटी का गठन कर मुनीर बेग को निर्दल प्रत्याशी घोषित कर […]
बगावत : आसनसोल नॉर्थ में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही फूटा आक्रोश
पहले भाजपा और अब कांग्रेस में आसनसोल नॉर्थ विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद गुटबाजी खुल कर सामने आ गयी है. जिला सचिव शाहिद परवेज के नेतृत्व में कांग्रेस बचाओ कमेटी का गठन कर मुनीर बेग को निर्दल प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. इससे चुनावी रिजल्ट पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गयी है.
आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चा समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में इन्द्राणी मिश्र को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद ही कांग्रेस में आक्रोश फट पड़ा है. स्थानीय राहा लेन स्थित आसनसोल महकमा पार्टी कार्यालय में बुधवार को बर्दवान जिला (औद्योगिक) सचिव शहीद परवेज ने प्रत्याशी सुश्री मिश्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस बचाओ कमेटी के गठन की घोषणा की. उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी नेता सह वरीय अधिवक्ता मुनीर बेग को निर्दल प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री परवेज ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के चयन में कुछ वरीय नेताओं ने पक्षपात किया है. इसके पहले भी संसदीय चुनाव में सुश्री मिश्र को प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन पार्टी की जमानत जब्त हो गयी थी.
चुनाव के बाद भी उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कोई कार्य नहीं किया. बल्कि भाजपा सहित अन्य विरोधी पार्टियों के नेताओं के साथ उनके बेहतर संबंध रहे हैं. उन्होंने कभी भी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कोई पहल नहीं की. पर्यवेक्षक बन कर भी व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देती है. दूसरी ओर महकमा में पार्टी की साख बचाये रखने के लिये उन लोगों ने लगातार मेहनत की है.
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. संगठन की सक्रियता के कारण ही कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति मजबूत है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी का चयन करते समय जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं ली. पार्टी की महकमा कमेटी के अधिसंख्य पदाधिकारी व पार्टी कार्यकत्र्ता इस निर्णय के खिलाफ है. उनका तर्क है कि इस निर्णय से पार्टी का जनाधार समाप्त हो जायेगा. उनकी राय से आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बचाओ कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जिला कमेटी व महकमा कमेटी के अधिसंख्य नेता व पार्टी कर्मी इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी नेता व वरीय अधिवक्ता मुनीर बेग को सही व योग्य प्रत्याशी मानते हैं. इस कारण उन्हें इस क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है.
वे अल्पसंख्यक समुदाय के काबिल व्यक्ति हैं. उनकी दावेदारी को नजर अंदाज करना पार्टी के लिए आत्मघाती होगा. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने सही निर्णय लिया होता तो उनकी पूरी टीम यह निर्णय नहीं लेती. लेकिन पार्टी को बचाने के लिए यह दु:खद निर्णय लेना पड़ा है. पार्टी आला कमान अपने फैसले पर पुनर्विचार करें तो उनकी भी टीम अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेगी. आधिकारिक प्रत्याशी के विरोध में कांग्रेस बचाओ कमेटी मुहम्मद बेग को निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ाने को विवश है.
मौके पर जिला अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन जीतू सिंह, आसनसोल जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष विंसेंट व्हीलर, बर्दवान जिला(औद्योगिक) उपाध्यक्ष सुभाष राय, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल धर, प्रदेश महिला सचिव तलत शमीद, एजाज तनवीर, बर्दवान जिला अल्पसंख्यक सेल के संयोजक मुख्तार अहमद खान, सोहब अख्तर, मोहम्मद मुमताज आदि उपस्थित थे.
तृणमूल प्रत्याशी मलय के लिए राहत की स्थिति
आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी श्रम मंत्री मलय घटक के लिए काफी सहूलियत होने लगी है. उनके खिलाफ भाजपा व वाममोर्चा समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कर्मकार को प्रत्याशी बनाया तो जिला उपाध्यक्ष सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने श्री कर्मकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये. वे श्री कर्मकार के विरोधियों को गोलबंद करने में जुटे हैं.
इधर मंगलवार को कांग्रेस ने इन्द्राणी मिश्र को प्रत्याशी बनाया. उनके विरोध में जिला सचिव शाहिद परवेज के नेतृत्व में कांग्रेस बचाओ कमेटी का गठन किया तथा उनके खिलाफ पार्टी के वरीय नेता सह अधिवक्ता मुनीर बेग को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी. इसका लाभ सीधे तौर पर श्री घटक को मिलता दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement