रुपनारायणपुर : पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात सालानपुर एरिया के सुरक्षा कर्मियों ने रविवार की रात लालगंज एरिया कार्यालय के पास अवैध गुल लदा ट्रक पकड़ा. चालक, खलासी भाग गये. ट्रक को सुरक्षा कर्मियों ने कन्यापुर फांड़ी पुलिस को सौंप दिया. सनद रहे कि बाराबनी थाना क्षेत्र इलाके में हाल के दिनों में सीआइएसएफ और इसीएल सुरक्षा कर्मियों ने नियमित छापामारी कर भारी मात्र में अवैध कोयला और अवैध गूल जब्त किया है. इससे पूर्व सीआइएसएफ ने अवैध कोयला लदे छह ट्रक जब्त किया था.
तीन दिवसीय इजतमा का समापन: आसनसोल. वार्ड 25 अंतर्गत एडीडीए मैदान में चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान इजतमा (कुरान पाठ) का समापन सोमवार को हुआ.
समापन के दिन आयोजन स्थल पर नगर निगम द्वारा लगाये गये शिविर में पहुंचे आसनसोल उत्तर विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी मलय घटक को इजतमा आयोजन कमेटी के सदस्यों एवं बोरो तीन के चेयरमैन गुलाम सरवर ने सम्मानित किया. श्री सरवर ने बताया इजतमा में पांच सदस्यीय जमायतों का दल बनाया गया है. जो यहां से विदेश जाकर धर्म का प्रचार करेंगे. पार्षद नसीम अंसारी, मोहम्मद आदिल, शमीम अंसारी उपस्थित थे.