Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
आसनसोल : प्रस्तावित केंद्रीय बजट में एक फीसदी अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी तथा दो लाख रुपये से अधिक की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता लागू होने के खिलाफ आसनसोल बुलियन मर्चेट, आसनसोल ज्वेलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन और बंगीय स्वर्ण शिल्प बचाओ समिति ने शनिवार को सम्मिलित रूप से विरोध प्रदर्शन किया और घाटी गली में केंद्रीय […]
आसनसोल : प्रस्तावित केंद्रीय बजट में एक फीसदी अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी तथा दो लाख रुपये से अधिक की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता लागू होने के खिलाफ आसनसोल बुलियन मर्चेट, आसनसोल ज्वेलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन और बंगीय स्वर्ण शिल्प बचाओ समिति ने शनिवार को सम्मिलित रूप से विरोध प्रदर्शन किया और घाटी गली में केंद्रीय वित मंत्री अरूण जेटली का श्रद्ध कर्म किया. उनकी फोटो पर फुल माला चढ़ाई.
उसके बाद श्रद्व भोज का आयोजन किया. विरोध प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष बादल सिन्हा, सचिव आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रभाष गुप्ता, प्रदीप शर्मा, शंकर गुप्ता, राहुल मखरिया, देबु सहित सौ लोग शामिल थे. सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि हड़ताल 13 मार्च तक जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार केवल कर वापस लेने का आश्वासन दे रही है, लेकिन जब तक हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बंद से आसनसोल महकमा में रोजाना औसतन बीस करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है और स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े दस हजार कारीगर तथा व्यवसायी प्रभावित हो रहे है. उनकी रोजी रोटी पर संकट आ रहा है.
बंद के नौवें दिन भी महकमा क ी सभी दुकानें बंद रही. शादी ब्याह का समय होने के कारण ग्राहकों को बहुत परेशानी हो रही है. वे आभूषणों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, उन्हे खाली हाथ वापस घर लौटना पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों को शादी की तारीख में बदलाव करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement