Advertisement
आइएसपी के ब्लास्ट फर्नेस से रिकार्ड उत्पादन
बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस तथा यूएसएम ने वर्ष 2015-16 वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में उत्पादन का रिकार्ड स्थापित किया.जनसंपर्क अधिकारी भाष्कर कुमार ने कहा कि नवनिर्मित ब्लास्ट फर्नेस ‘कल्याणी’ ने एक दिन में 5,244 टन गरम धातु ( हॉट मेटल) क ा रिकार्ड उत्पादन किया है. इस उत्पादित स्टील के […]
बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस तथा यूएसएम ने वर्ष 2015-16 वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में उत्पादन का रिकार्ड स्थापित किया.जनसंपर्क अधिकारी भाष्कर कुमार ने कहा कि नवनिर्मित ब्लास्ट फर्नेस ‘कल्याणी’ ने एक दिन में 5,244 टन गरम धातु ( हॉट मेटल) क ा रिकार्ड उत्पादन किया है. इस उत्पादित स्टील के 3,671 टन धातु क ो बीओएफ भेजा गया तथा 1,393 टन धातु को कच्चा लोहा में बदला गया.
बीफ टीम कर्मियों ने तीनो शिफ्टों में सुरक्षा तथा गुणवत्ता के साथ काम कर इस मील के पत्थर की नीव रखी है. जो कि पूरे ब्लास्ट फर्नेस के टीम की उपलब्धि है. यूनिवर्सल सेक्सन मिल ने 632 टन स्टील के उत्पादन किया. जिसमें सामान्य शिप्ट में 7.8 टन वजन के प्रति बीम तीन सौ यूएसएम रॉल कर 81 एचइ उत्पादन किया. जिसका उपयोग मेगा योजना के द्वारा फ्लाइ ओवर, औद्योगिक शेड, पावर प्रोजेक्ट, हाइड्रो प्रोजेक्ट आदि में किया जाता है. भारत सरकार के प्रस्तावित बजट में आधारित संरचना के विकास पर विशेष जोर दिया गया है.उन्होंने कहा कि देश का सबसे विशाल ब्लास्ट फर्नेस का निर्माण 26 दिसंबर, 2014 को हुआ. इसका निर्माण पोस्को इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कम्पनी (साउथ कोरिया)तथा भारत के एनसीसी लिमिटेड ने किया.
आइएसपी का विकास अभियान पिछले 20 वर्षो में काफी आगे बढ़ा है. अनेक अति आधुनिक संयंत्र, धुआं निकासी चिमनी, दानेदार लावा निक ासघर, उच्च दाब द्वारा रिकवरी टरवाइन, मेटेरियल बीन बेललेस टॉप, बेस्ट हीट रिकवरी तथा कनवेयर वेल्ट चाजिर्ंग सिस्टम आदि में सक्षम हुया है.
इको फ्रेंडली फर्नेस निमA उत्सजर्न पूरा करने के लिये अपशिष्ट ऊर्जा का आश्वासन देता है. जिसके परिणाम स्वरूप बंद लूप शीतलपन प्रणाली करीब शून्य निर्वहन करता है. आइएसपी के क ार्यकारी निदेशक ने कर्मियों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये उत्पादन कंपनी के उत्पादन के लिये सोने पर सुहागा के समान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement