24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापन से हटायें सीएम की तस्वीर

कार्रवाई. आचार संहिता लागू करने के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देश निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की दिशा में महकमाशसक सह निर्वाचन अधिकारी प्रलय रायचौधरी ने नगर निगम प्रशासन को कहा कि अपने विज्ञापनों से या तो मुख्यमंत्री का पोस्टर हटाये या फिर उसे ढके. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों से राजनेताओं […]

कार्रवाई. आचार संहिता लागू करने के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देश
निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की दिशा में महकमाशसक सह निर्वाचन अधिकारी प्रलय रायचौधरी ने नगर निगम प्रशासन को कहा कि अपने विज्ञापनों से या तो मुख्यमंत्री का पोस्टर हटाये या फिर उसे ढके. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों से राजनेताओं के चित्र लगे बैनर व पोस्टर भी हटाये जायेंगे.
आसनसोल. सरकारी जगहों पर आसनसोल नगर निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रचारों में लगाये गये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोटो को ढ़ंकने या होर्डिग हटाने के लिये महकमा शासक प्रलय राय चौधरी ने नगर निगम के सचिव प्रलय सरकार को पत्र भेजा.
महकमा शासक श्री राय चौधरी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन होने के कारण नगर निगम को तत्काल मुख्यमंत्री के पोस्टर लगे प्रचार के होर्डिंग को हटाने या मुख्यमंत्री के फोटो को ढकने को कहा गया है.
नगर निगम के सचिव श्री सरकार ने कहा कि महकमा शासक का पत्र मिलते ही कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.बुधवार को मुख्यमंत्री के फोटो वाले सारे होर्डिग हटा दिये जायेंगे. जहां होर्डिग हटाना संभव नहीं होगा वहां मुख्यमंत्री के फोटो को ढक दिया जायेगा. आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सरकारी संपत्तियों पर विभिन्न प्रकार के प्रचारों में लगाये गये होर्डिग में मुख्यमंत्री के फोटो होने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताकर महकमा शासक को मंगलवार को शिकायत की गयी.
जिस पर महकमा शासक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी होर्डिग को हटाने या मुख्यमंत्री का फोटो ढकने का आदेश जारी करते हुए नगर निगम के सचिव को पत्र भेजा.
महकमा शासक श्री राय चौधरी ने बताया कि निजी मालिकाने वाले जगह पर कोई किसी प्रकार का प्रचार लगाये उसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नगर निगम द्वारा सरकारी संपत्ति पर लगाये गये प्रचार में मुख्यमंत्री का फोटो होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसे तत्काल हटाने को लेकर पत्र भेजा गया.
ननि के सचिव श्री सरकार ने बताया कि महकमा शासक का पत्र मिलते ही एजेंसी को सारे होर्डिग हटाने या मुख्यमंत्री का फोटो ढंकने का आदेश दे दिया गया है बुधवार तक कार्य पुरा हो जायेगा. काली पहाड़ी में सीटी ऑफ ब्रदर हुड के गेट पर भी मुख्यमंत्री का फोटो, क्लीन आसनसोल-ग्रीन आसनसोल के होर्डिग में लगे मुख्यमंत्री का फोटो आदि को हटा दिया जायेगा.
संवेदनशील बूथों का चयन अभी नहीं
महकमा शासक प्रलय राय चौधरी ने बताया कि 20 और 21 मार्च का क्षेत्र में सभी ऑबजर्बर तैनात होते ही सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को अंतिम रुप दे दिया जायेगा.
जिसके आधार पर सुरक्षा की व्यवस्था अपनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि दो कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान इलाके में आ गये है. चुनाव के दिन बूथों पर इनकी तैनाती का दिशा निर्देश चुनाव आयोग से अब तक नहीं आया है. संभवत: सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. एक बूथ वाले केंद्र पर चार जवानों की तैनाती होगी. बूथ बढ़ने पर केंद्रों पर इनकी संख्या भी प्रति बूथ चार के औसत से बढ़ेगी.
विभिन्न इलाकों का संयुक्त दौरा : महकमाशासक श्री रायचौधरी और एडीसीपी (सेंट्रल) राकेश सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रुप से आसनसोल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और मतदाताओं से मिलकर चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर यह दौरा नियमित किया जा रहा है.
इसमें मतदाताओं से मिलकर उन्हे मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा है. मतदान को लेकर कोई उन्हे धमकी या पैसे का लालच दे रहा है या नहीं. चुनाव आयोग का यह प्रयास है कि सभी मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिये किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिये प्रशासन पुरी तरह से तैयार है. जिसका भरोसा लोगों को दिया गया. अर्धसैनिक बलों की गश्ती भी लगातार हो रही है ताकि लोगों के अंदर कोई डर हो तो वह दूर हो जाये. श्री राय चौधरी ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये प्रशासन तत्पर है.
चुनाव अधिकारियों के फोन नंबर किये गये जारी : आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्र के र्टिनिंग ऑफिसर (आरओ) के नाम, फोन नंबर और इमेल आइडी जारी कर दिया गया. जामुड़िया के आरओ प्रलय सरकार का मोबाइल नंबर 8170018237 , आसनसोल दक्षिण के आरओ सनातन बोस – 8170018233 , आसनसोल उत्तर के आरओ प्रलय राय चौधरी – 8170018240 , कुल्टी के आरओ कौशिक मुखर्जी- 8170018232 , एवं बाराबनी के आरओ सौम्यो चटर्जी – 8170018234 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें