बांकुड़ा : जयपुर थाना अंतर्गत गागुरा ग्राम में हाथी ने पटक- पटक कर गागुरा गांव की दो महिलाओं मालती सरदार (45) तथा झरना मिद्दा (35) को मार डाला. स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों महिलाएं निकटवर्ती जंगल में पत्ता चुनने गयी थी. अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. महिलाएं अधिक दूर तक नहीं भाग पायी. हाथी ने दोनों को पटक-पटक कर मार डाला. हाथी के हमले से इलाके में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतकों के ेपरिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से ही आबादीवाले इलाकों में हाथी रह रहे हैं.