Advertisement
टाउन विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन, सफाई की मांग
बर्नपुर : बर्नपुर डेली मार्केट में व्याप्त गंदगी की समस्या के समाधान की मांग के समर्थन में बर्नपुर बाजार कमेटी ने बुधवार को आइएसपी के टाउन विभाग का घेराव किया. मौके पर कमेटी के अयोध्या गुप्ता, मिनी मार्केट के हृदय बोनी, बर्नपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुरारी लाल अग्रवाल, काजल पाल, जगदीश सिंह मक्कड, प्यारे […]
बर्नपुर : बर्नपुर डेली मार्केट में व्याप्त गंदगी की समस्या के समाधान की मांग के समर्थन में बर्नपुर बाजार कमेटी ने बुधवार को आइएसपी के टाउन विभाग का घेराव किया. मौके पर कमेटी के अयोध्या गुप्ता, मिनी मार्केट के हृदय बोनी, बर्नपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुरारी लाल अग्रवाल, काजल पाल, जगदीश सिंह मक्कड, प्यारे मोहन वर्मा, रूप चंद्र अग्रवाल आदि शामिल थे.
प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों से मिलने की कोशिश की. लेकिन टाउन विभाग के कार्यालय का गेट बंद था. इसके बाद प्रदर्शनकारी एमडी ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन करने गये. श्री गुप्ता ने कहा कि बाजार की गंदगी की समस्या बढ़ती ही जा रही है. जिसके बारे में टाउन विभाग को बार बार सूचना दी गयी है. लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. इस कारण सफाई की मांग को केंद्र कर सभी मार्केट कमेटी ने एक जुट होकर यह अभियान चलाया है.
हीरापुर थाना प्रभारी दिवेंदु दास ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर शांत किया. उन्होंने बाजार में अधिकारियों संग बैठ कर समस्या हल करने का सुझाव दिया. इसके बाद बाजार में थाना प्रभारी श्री दासके साथ बैठक हुयी. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर वे आइएसपी अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करेंगे.
इधर स्टेट विभाग के उपमहाप्रबंधक केके झा ने कहा कि सोमवार को टेंडर हो गया है. एक से दो दिनो के भीतर सफाई का काम चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement