19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालानपुर में तीन शिफ्टों में होगी ट्रांसपोर्टिंग

रूपनारायणपुर : उत्पादन, सुरक्षा, गुणवत्ता और शत प्रतिशत कोयला मोबाइल क्रशिंग करने के बाद ही साइडिंग में भेजने आदि मुद्दों पर सालानपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की. कोलियरी स्तर के भी अधिकारी उपस्थित थे. सनद रहे कि सालानपुर क्षेत्र पिछले वित्तीय वर्ष में निर्धारित […]

रूपनारायणपुर : उत्पादन, सुरक्षा, गुणवत्ता और शत प्रतिशत कोयला मोबाइल क्रशिंग करने के बाद ही साइडिंग में भेजने आदि मुद्दों पर सालानपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की. कोलियरी स्तर के भी अधिकारी उपस्थित थे.
सनद रहे कि सालानपुर क्षेत्र पिछले वित्तीय वर्ष में निर्धारित उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में विफल रहा था. जमीन के अभाव में मोहनपुर में कार्य कर रही आउटसोर्सिग कंपनी ने बीच में ही कार्य बंद कर दिया. डाबर में निविदा की प्रक्रिया अधर में लटक गयी. 21.5 लाख टन के लक्ष्य की तुलना में 19.38 लाख टन कोयला उत्पादन हो सका. इस वर्ष का लक्ष्य 25 लाख टन है. डाबर की निविदा का निष्पादन न होने से इसे संशोधित कर 24 लाख टन किया गया. 30 नवंबर तक कोयला उत्पादन में क्षेत्र 13 प्रतिशत निगेटिव ग्रोथ में है. ओबी खनन में 71 प्रतिशत का पोजिटिव ग्रोथ है.
उत्पादन के साथ कोयले की गुणवत्ता, कार्य में सुरक्षा, तीन शिफ्टों में कोयला ट्रांसपोर्टिग , मोबाइल क्रशिंग में कोयला का आकार सौ मिली मीटर के नीचे बना कर ही साइडिंग से डिस्पैच करने के मुद्दें को लेकर चर्चा हुयी. श्री सिंह ने बताया कि कंपनी में तीन शिफ्टों में कोयला की ट्रांसपोर्टिग सालानपुर से पहली बार आरंभ करने पर चर्चा हुयी. तत्काल दो शिफ्टों में ट्रांसपोर्टिग होगी. कुछ दिनों के बाद नाइट शिफ्ट भी चालू होगी.
सभी डंपरों में जीपीएस सिस्टम है. कंट्रोल रूम से इनकी मॉनिटरिंग सुरक्षा अधिकारी करेंगे. दो मोबाइल क्रशिंग मशीन बनजेमारी में है. घंटा में चार सौ टन कोयला क्रशिंग होती है. मशीन यदि खराब होती है और निर्दिष्ट समय पर मरम्मत नहीं होगी तो ठेकेदार पर पेनाल्टी चार्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें