Advertisement
बनजेमारी कोलियरी में क्रेशर खराब
रुपनारायणपुर : पिछले तीन दिनों से डंपर मालिकों के आंदोलन के कारण इसीएल के सालानपुर एरिया से कोयले का डिस्पैच बंद है. महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि डंपर मालिकों की मनमानी के कारण पिछले तीन दिनों में सात रैक कोयला पावर प्लांटों को नहीं भेजा जा सका और कोलियरी से भी कोयले का […]
रुपनारायणपुर : पिछले तीन दिनों से डंपर मालिकों के आंदोलन के कारण इसीएल के सालानपुर एरिया से कोयले का डिस्पैच बंद है. महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि डंपर मालिकों की मनमानी के कारण पिछले तीन दिनों में सात रैक कोयला पावर प्लांटों को नहीं भेजा जा सका और कोलियरी से भी कोयले का डिस्पैच बंद रहा.
जिससे एरिया को भारी घाटा उठाना पड़ा है. घटना की शिकायत कंपनी मुख्यालय और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) से की गयी. गुरुवार को ठेकेदार और डंपर मालिक के बीच चली घंटों बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हुयी. लेकिन दो डंपर कोयला क्रेशर में गिरते ही क्रेशर खराब हो जाने से पिछले तीन दिनों से खड़े लोड डंपरों को साइडिंग में ही खाली कराया गया.
सनद रहे कि सालानपुर एरिया से पावर प्लांटों को भेजे जाने वाले कोयले को निर्दिष्ट आकार में करने के लिए बनजेमारी कोलियरी में क्रेशर लगाया गया है. पहले कोलियरियों से आने वाले कोयले को साइडिंग में गिराया जाता था. अब कोयले को क्रेशर में खाली करना पड़ता है.
क्रेशर में कोयला निर्दिष्ट आकार में लाकर साइडिंग में भेजा जाता है. मंगलवार की सुबह ट्रांसपोर्टिग का कोयला बनजेमारी क्रेशर पर पहुंचा. लेकिन क्रेशर खराब होने के कारण डंपर शाम तक खाली नहीं हुआ और सभी लोड डंपर जमा हो गये. बुधवार को क्रेशर मरम्मत होने के बाद भी डंपर मालिक गाड़ी खाली न कर वहां आंदोलन करने लगे.
डंपर मालिकों ने बताया कि अधिकांश समय क्रेशर खराब रहता है. जिससे पूरे दिन का टीप मार खा जाता है. प्रबंधन जब तक इस विषय पर कोई फैसला नहीं करेगा, डंपर खाली नहीं होगा और उनका आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस, सीआइएसएफ और विभागीय सुरक्षा गार्ड के जवान तैनात है.
महाप्रबंधक श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की. उन्होंने बताया कि क्रेशिंग किये बिना कोई कोयला पावर प्लांट को नहीं भेजा जायेगा. यदि डंपर मालिक बिना क्रेशिंग के कोयला साइडिंग में गिराना चाहते है तो यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा. ठेकेदार ने सभी डंपर मालिकों के साथ गुरुवार को घंटों बैठक कर स्थिति को सामान्य किया.
डंपर मालिक क्रेशिंग के लिये तैयार हो गये. शाम पांच बजे दो डंपर कोयला क्रेशिंग में गिरते ही वह पुन: खराब हो गया. जिसके उपरांत सारे डंपरों का कोयला बिना क्रेशिंग के अनलोड किया गया. डंपर मालिकों ने कहा कि क्रेशिंग की समस्या का स्थायी समाधान न होने इस प्रकार की समस्या बनी रहेगी. महाप्रबंधक श्री सिंह ने समस्या का स्थायी समाधान किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement