Advertisement
एक जैसी 12वीं कक्षा की परीक्षा
आसनसोल : देश भर में 12वीं की परीक्षा जल्द ही एक फॉर्मेट पर होगी. साथ ही सभी प्रदेशों में 12वीं के प्रश्नपत्र एक समान होंगे. यही नहीं, सभी राज्यों में परीक्षा भी एक समय में ली जायेगी. इसको लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसइ ने मिल कर एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस […]
आसनसोल : देश भर में 12वीं की परीक्षा जल्द ही एक फॉर्मेट पर होगी. साथ ही सभी प्रदेशों में 12वीं के प्रश्नपत्र एक समान होंगे. यही नहीं, सभी राज्यों में परीक्षा भी एक समय में ली जायेगी.
इसको लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसइ ने मिल कर एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को स्टेट बोर्ड को भेज कर उस पर राय भी मांगी गयी है. रायशुमारी होने के बाद अगले सत्र से इसे लागू कर दिये जाने की संभावना है. इसके लागू होने से स्टूडेट्सों को काफी फायदा होगा.
शुरूआत होगी कॉमन सिलेबस से
एक समान 12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके कुछ कॉमन फीचर तय किये गये हैं. जिनका सारे एजुकेशन बोर्ड को फॉलो करना होगा. सीबीएसइ की मानें, तो इसकी शुरूआत कॉमन सिलेबस से होगी. प्रश्न पत्र का डिजाइन एक जैसा होगा. इस पर सभी बोर्ड से सहमति ली गयी है, ताकि स्टैंडर्ड एक जैसा हो सके. वर्त्तमान में हर एजुकेशन बोर्ड का अपना अलग-अलग सिलेबस है.
इसलिए मंत्रलय ने एक जैसा सिलबस बनाने का प्रस्ताव दिया है. फिलाल सभी बोर्ड परीक्षाएं भी अलग-अलग समय पर होती है.
इससे भी विवाद पैदा होता है. तिथि को कई बार आगे-पीछे करनी पड़ती है. सीबीएसइ सूत्रों के अनुसार पूरे देश में 12वीं की परीक्षा एक ही कारीख में होगी, तो इससे परीक्षा की तिथि भी क्रॉस नहीं होगी.
पेपर भी एक समान ही होगा एक्जाम में
पेपर का कॉमन फॉर्मेट रखने पर भी लगभग सभी बोर्ड के अधिकारियों ने सहमति जतायी है. वर्त्तमान परीक्षा व्यवस्था में किसी बोर्ड में ज्यादा ऑबजेक्टिव प्रश्न होते है तो किसी में ज्यादा सब्जेक्टिव प्रश्न रहते हैं. ऐसे में किसी बोर्ड के स्टूडेट्स ज्यादा मार्क्स ला पाते हैं तो दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स क मार्क्स ला पाते हैं. इसी सबको लेकर सहमति बनी कि कॉमन फॉर्मेट बनाया जायेगा. इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्नों से लेकर ग्रेस माकर्स तक पर बात हुई.
सीबीएसइ के कोऑर्डिनेटर आरआर सिन्हा ने कहा कि कॉमन एक्जाम होने से हर बोर्ड के छात्र को एक जैसा मौका मिलेगा. परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक एक सिस्टम में होगा. हर स्टूडेंट्स की प्रतिभा एक जैसी सामने आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement