Advertisement
राजमार्ग की जमीन अधिग्रहण पर बंगाल की प्रशंसा
कोलकाता. ममता बनर्जी की सरकार की जमीन नीति को लेकर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रविवार को केंद्रीय परिवहन सचिव ने राजमार्ग निर्माण में राज्य सरकार की भूमिका की प्रशंसा की. पिछले एक वर्ष के दौरान राजमार्ग की परियोजना के लिए राज्य सरकार का केंद्र सरकार को पूरा समर्थन मिला है. […]
कोलकाता. ममता बनर्जी की सरकार की जमीन नीति को लेकर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रविवार को केंद्रीय परिवहन सचिव ने राजमार्ग निर्माण में राज्य सरकार की भूमिका की प्रशंसा की. पिछले एक वर्ष के दौरान राजमार्ग की परियोजना के लिए राज्य सरकार का केंद्र सरकार को पूरा समर्थन मिला है.
रविवार को नवान्न के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय परिवहन सचिव विजय छिब्बर ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान राज्य में राजमार्ग निर्माण के लिए जमीन लेने के मामले में राज्य सरकार का पूरा समर्थन मिला है.
राज्य सरकार ने जमीन से संबंधित लगभग हर मामले का हर संभव समाधान किया है. श्री छिब्बर ने रविवार को बांग्लादेश-भूटान-भारत व नेपाल के बीच कार्गो वाहन सेवा को हरी झंडी दिखायी. उल्लेखनीय है कि विरोधी दल रहते हुए सुश्री बनर्जी ने सिंगूर में टाटा मोटर्स के नैनो परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध किया था. उग्र आंदोलन के कारण टाटा को नैनो परियोजना सिंगूर से हटा कर गुजरात के साणंद में स्थानांतरित करने के लिए बाध्य होना पड़ा था.
श्री छिब्बर ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने व नये सड़कों के निर्माण की लागत बढ़ने के कारण कई ठेकेदारों ने काम छोड़ दिया है. वे लोग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उन लोगों को फिर से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू किये हैं. उन्होंने कहा कि केवल एक परियोजना को छोड़ कर सभी परियोजनाएं शीघ्र शुरू होंगी.
मोटर परिवहन समझौते पर भारत करेगा हस्ताक्षर
कोलकाता. भारत म्यांमार और थाईलैंड के साथ इन देशों में अगले साल से सामान की निर्बाध आवाजाही के लिए एक मोटर परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार है.
कोलकाता-ढाका-अगरतला से माल परिवहन का परीक्षण शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement