दुर्गापूजा से पहले बोनस नहीं िमलने पर फूटा श्रमिकों का गुस्सा
दुर्गापुर : बोनस के मांग को लेकर मंगलवार को सीटू संबद्ध हिंदुस्तान स्टील एम्प्लायज यूनियन ने एएसपी गेट के समक्ष प्रदर्शन कर एएसपी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सीटू नेता विजय साहा और गुरु प्रसाद बनर्जी ने कहा कि देश में रेल, कोल, सेल तीनों ही प्रमुख कंपनी है. कोल और रेल में पूजा बोनस का भुगतान कर दिया गया है. सेल में अब तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है.
लाभ की स्थिति में होने के बाद भी सेल ने श्रमिकों को पूजा में बोनस नहीं दिया. राज्य का लोकप्रिय पर्व दुर्गापूजा हर जाति, धर्म के लोग मनाते हैं. लोग इस पर्व में खरीदारी भी जमकर करते हैं. लेकिन बोनस नहीं मिलने की वजह से सेल श्रमिकों का पर्व फीका ही बीता. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ कुछ दिनों में आने वाले हैं. अगर नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में श्रमिकों को बोनस मिल जाये तो दीपावली और छठ का पर्व वे खुशी पूर्वक मना सकेंगे.