28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी के हमले में कृषक की मौत

आद्रा : जंगली हाथी के हमले में कृषक भीखंबर महतो(65) की मौत हो गयी. गुरुवार सुबह बागमुंडी थाना अंतर्गत आकना गांव में घटना हुयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीखंबर फसलों को देख खेत से घर लौट रहा था. उसी […]

आद्रा : जंगली हाथी के हमले में कृषक भीखंबर महतो(65) की मौत हो गयी. गुरुवार सुबह बागमुंडी थाना अंतर्गत आकना गांव में घटना हुयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीखंबर फसलों को देख खेत से घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में जंगली हाथी उसके सामने आ गया. हाथी ने उसे सूड़ से जमीन पर पटका और पैरों से कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. पास के खेतों में काम कर रहे अन्य कृषक यह देख चिल्लाने लगे तो हाथी काली माटी जंगल में चला गया.
वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों से इलाके में कई जंगली हाथी झारखंड से प्रवेश कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. इस कारण ग्रामीण उन्हें खदेड़ने के लिये खेतों में पहरा दे रहे हैं. वन विभाग भी हाथियों पwर नजर रख रहा है. उन्हें खदेड़ने का काम जारी है. भीखंबर के परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.
मानिकबाजार में हाथी की मौत
बांकुड़ा. सुबह जिले के सोनामुखी थाना अंतर्गत मानिक बाजार रेंज के वैष्णवबांध इलाके में हाथी को मृत पड़ा देख स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को खबर दी. वन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच हाथी के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण किया. सोनामुखी रेंजर सुभाष सरकार ने कहा कि वयस्क हाथी की मौत हुयी है. मौत का कारण अंत्यपरीक्षण की र्पिोट आने के बाद ही पता चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें