Advertisement
काली मंदिर का उदघाटन निकाली कलश यात्रा
बर्नपुर : स्थानीय न्यू टाउन के 12 नंबर रोड स्थित विधान क्लब के प्रांगण में काली मां के मंदिर का जीर्णोद्धार कर ‘मायेर कुटीर काली माता’ मंदिर का उद्घाटन सोमवार को किया गया. मंदिर में काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. सुबह 108 कुवांरी कन्याओं ने कलश यात्र निकाली. दामोदर नदी से पवित्र जल भर […]
बर्नपुर : स्थानीय न्यू टाउन के 12 नंबर रोड स्थित विधान क्लब के प्रांगण में काली मां के मंदिर का जीर्णोद्धार कर ‘मायेर कुटीर काली माता’ मंदिर का उद्घाटन सोमवार को किया गया. मंदिर में काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. सुबह 108 कुवांरी कन्याओं ने कलश यात्र निकाली.
दामोदर नदी से पवित्र जल भर कर बैंड बाजे के साथ न्यूटाउन के पूरे इलाके की परिक्रमा कर मंदिर परिसर वापस लौंटी. पूरे दिन पूजा, हवन, यज्ञ आयोजित किया गया. पूरे इलाके में मंत्रोच्चारण गूंजता रहा. मंदिर के संरक्षक जगदीश पटेल, अध्यक्ष विश्वजीत लोभ, सचिव संदीप चटर्जी की सक्रिय भूमिका थी. क्लब के सदस्यों ने बताया कि 1962 से काली पूजा का आयोजन हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement