Advertisement
थाने पर हमला, तोड़फोड़
रुपनारायणपुर (आसनसोल) : भांगाबांध पुकुर के पास स्थित बस स्टैंड के नजदीक एक धार्मिक ग्रंथ का कथित अपमान गुरुवार को मदनपुर गांव के मानसिक रोगी ने किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गये तथा उसकी बुरी तरह से पिटाई करने लगे. सूचना मिलने के बाद बाराबनी के थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी […]
रुपनारायणपुर (आसनसोल) : भांगाबांध पुकुर के पास स्थित बस स्टैंड के नजदीक एक धार्मिक ग्रंथ का कथित अपमान गुरुवार को मदनपुर गांव के मानसिक रोगी ने किया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गये तथा उसकी बुरी तरह से पिटाई करने लगे. सूचना मिलने के बाद बाराबनी के थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी व सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) देवव्रत माइती पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे.
उन्होंने बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटाया तथा मानसिक रोगी को बचा कर थाना कैंपस ले गये. इधर, उत्तेजित कुछ लोगों ने इसे मुद्दा बना कर बाराबनी थाना पर धावा बोल दिया. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व जमकर तोड़फोड़ की. थाना परिसर में खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके कारण दोमुहानी बाजार की दुकानें बंद हो गयीं. थानेदार श्री अधिकारी व एएसआइ श्री माइती के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर मदनपुर के पास मुख्य सड़क जाम किया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) पीके द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल व रैफ जवान पहुंचे. श्री द्विवेदी ने मामले की उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर स्थिति नियंत्रित की. इस संबंध में उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
क्या है मामला: मदनपुर गांव के एक मछली िवक्रेता के 35 वर्षीय पुत्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसके पिता के अनुसार, उसका इलाज चल रहा है. गुरुवार की दोपहर को उसे कहीं से पवित्र धार्मिक ग्रंथ मिल गया. भांगाबांध पुकुर के पास स्थित बस स्टैंड के पास वह उक्त ग्रंथ को जमीन पर रख कर कथित तौर पर उससे खेल रहा था. वह अनाप-शनाप बक रहा था.
कुछ देर के बाद वहां भीड़ जुटने लगी. एक समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गये. बजाय उसे समझाने या पकड़कर पुलिस के हवाले करने के उसे घेर लिया गया तथा बुरी तरह से उसकी पिटाई शुरू कर दी गयी. भीड़ के उत्तेजित होते जाने के कारण तनाव बढ़ने लगा तथा पिटाई तेज हो गयी. डर से कोई उसे बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहा था. सूचना मिलने के बाद बाराबनी के थानेदार श्री अधिकारी व एएसआइ श्री माइती पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे.
उन्होंने उक्त मानसिक रोगी को छोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी. लेकिन भीड़ उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. श्री अधिकारी ने बल का प्रयोग कर उसे बचाया और उसे लेकर थाना चले गये.
उतारा गया बड़ी संख्या में पुलिस बल :
इधर थाने में तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद एडीसीपी (वेस्ट) श्री द्विवेदी बड़ी संख्या में पुलिस बल व रैफ के साथ थाना पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्थिति नियंत्रित की. उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित स्तर से जांच की जायेगी तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मदनपुर में आंदोलनरत निवासियों को भी उन्होंने यही आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. इधर थाना परिसर में हमला व तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इलाके में तनाव बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement