13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतुलपुर ब्लॉक जलमग्न, पानी में फंसी बस

बांकुड़ा : बांकुड़ा का कोतुलपुर ब्लॉक के अधिकांश गांव जलमग्न हो गये हैं. 1500 लोगों ने राहत शिविर में शरण ली है. ब्राह्मण डांगा, आदिवासी पाड़ा, नीम डांगा, इत्यादि गांवों में कमर भर पानी भर गया है. सड़कें डूब गयी हैं. कोतुलपुर- जयरामबाटी के बीच मायेरघाट स्टापेज के निकट यात्री बस फंस गयी. स्थानीय लोगों […]

बांकुड़ा : बांकुड़ा का कोतुलपुर ब्लॉक के अधिकांश गांव जलमग्न हो गये हैं. 1500 लोगों ने राहत शिविर में शरण ली है. ब्राह्मण डांगा, आदिवासी पाड़ा, नीम डांगा, इत्यादि गांवों में कमर भर पानी भर गया है.
सड़कें डूब गयी हैं. कोतुलपुर- जयरामबाटी के बीच मायेरघाट स्टापेज के निकट यात्री बस फंस गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. कोतुलपुर ब्लॉक में बाढ़ जैसे हालात होने की खबर पाते ही जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. जिलाशासक ने कहा कि 1500 ग्रामीणों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
पुरुलिया में भारी तबाही
आद्रा. पुरुलिया में भारी बारिश ने जिलावासियों को मुसीबत में डाल दिया है. जिला कृषि विभाग ने दावा किया कि शनिवार को रिकार्ड 66 मिलीमीटर बारिश हुयी. लगातार तेज बारिश से जिले के कई स्थानों में बाढ़ की स्थिति है. कई जगह यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है.
तेज बारिश से हो रहे नुकसान को रोकने तथा प्रभावितों की मदद करने तथा सड़कों की मरम्मत के लिये जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है. जिलाशासक ने सभी प्रखंड अधिकारियों को बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें