33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से सैकड़ों कच्चे मकान ढहे, सिउड़ी-बोलपुर मार्ग डूबा

पानागढ़ : लगातार बारिश के कारण वीरभूम जिले के तीन ब्लॉक विशेष रूप से प्रभावित हुये है. हिंगलानंदी डैम और तिलपाड़ा बैरेज से छोड़े गये अतिरिक्त 38 हजार क्यूसेक पानी के कारण सांइथिया ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. सांइथिया बोलपुर, लाभपुर, खयरासोल […]

पानागढ़ : लगातार बारिश के कारण वीरभूम जिले के तीन ब्लॉक विशेष रूप से प्रभावित हुये है. हिंगलानंदी डैम और तिलपाड़ा बैरेज से छोड़े गये अतिरिक्त 38 हजार क्यूसेक पानी के कारण सांइथिया ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.
सांइथिया बोलपुर, लाभपुर, खयरासोल ब्लॉक में सैकड़ों कच्चे मकान ढह गये हैं. खयराशोल नदी के ऊपर मौजूद सेतू पर जल प्रवाह के कारण 60 नंबर हाइवे अवरुद्ध हो गया है. बोलपुर मुलुन गांव में भी नदी का पानी प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है.
सिउड़ी-बोलपुर सड़क मार्ग डूब गया है. जिला शासक कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बैठक की गयी. जिले के 19 ब्लॉक अधिकारियों को राहत कार्य व तिरपाल पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है. सिउड़ी में कंट्रोल रूम खोला गया है. हिंग्ला डैम से 10 हजार तथा तिलपाड़ा बैरेज से 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नदी उफना रही हैं. कुएं भर गये हैं
जिला शासक पी मोहन गांधी ने बताया कि सभी 19 ब्लॉक अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. मुख्य रूप से म्यूराक्षी, खयराशोल, सांइथिया, लाभपुर, सिउड़ी, बोलपुर के कई क्षेत्रों में पानी घुस आने से उक्त इलाके प्रभावित हुए है. साइथिया ब्लॉक पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें