Advertisement
चालू हो रानीगंज-बांकुड़ा रेल सेवा
रानीगंज : रानीगंज सिटीजन्स फोरम की तीसरी वार्षिक सभा बंग भवन में आयोजित की गयी. इसमें अध्यक्ष डॉ रामदुलाल बोस, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आरएस गांगुली, सांगठनिक सचिव रवीन्द्र सिंह, सलाहकार दिनेश चंद्र गुप्ता, कन्हैया सिंह, राजेंद्र प्रसाद खेतान, अशोक आरोरा, संजय बाजोरिया, शंकर बनर्जी, पूर्व नपा अध्यक्ष गौतम घटक, कन्हाई सेन, डॉ डीपी बरनवाल समेत […]
रानीगंज : रानीगंज सिटीजन्स फोरम की तीसरी वार्षिक सभा बंग भवन में आयोजित की गयी. इसमें अध्यक्ष डॉ रामदुलाल बोस, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आरएस गांगुली, सांगठनिक सचिव रवीन्द्र सिंह, सलाहकार दिनेश चंद्र गुप्ता, कन्हैया सिंह, राजेंद्र प्रसाद खेतान, अशोक आरोरा, संजय बाजोरिया, शंकर बनर्जी, पूर्व नपा अध्यक्ष गौतम घटक, कन्हाई सेन, डॉ डीपी बरनवाल समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.
इस दौरान रवीन्द्र सिंह ने संस्था के वर्ष भर के कार्यो का लेखा-जोखा पेश किया. इसके अलावा संस्था की सफलता तथा आने वाले दिनों में संस्था की आगामी रणनीति की जानकारी उपलब्ध करायी.
उन्होंने कहा कि फोरम की वर्षो से मांग थी कि शहर के मुख्य मार्ग एनएसबी रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के दर्जा से मुक्त किया जाय. इसे लेकर संस्था ने भूख हड़ताल भी की थी. अंतत: इस मांग को मंजूरी मिली एवं इसे एनएच 60 के दर्जा से मुक्त किया गया. मंगलपुर से कुमारबाजार होते मिदनापुर मोड़ तक बाइपास निर्माण की मंजूरी मिल गयी है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रोनाई में ओसीपी का विरोध, रानीगंज से बांकुड़ा तक रेल परिसेवा चालू करने की मांग जारी रहेगी. श्री सिंह ने कहा कि इन मांगों को लेकर आगामी 20 अगस्त को रानीगंज सिटीजन्स फोरम मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के समक्ष शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेगा.
मौके पर एनएसबी रोड में सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों तथा समाजसेवी जे नंदी की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिये एक मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान नयी कमेटी का अध्यक्ष पुन: डॉ आरडी बोस को जबकि सचिव रविंद्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष संजय बाजोरिया को बनाया गया.
इस दौरान डॉ डीपी बरनवाल ने कहा कि सिर्फ बैठक करने से ही नहीं मांगों को पूरा करने के लिये आंदोलन करना होगा. राजेंद्र प्रसाद खेतान ने रानीगंज नगरपालिका को नगर निगम का दर्जा प्रदान किये जाने की मांग को लेकर एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया.
बीडीओ को दिया ज्ञापन
रानीगंज : सारा भारत कृषक सभा रानीगंज थाना कमेटी ने पांच सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर संगठन के शाखा सचिव आजादी प्रसाद, पराशन महतो, वरुण घोष, रुनु दत्ता, नारायण बाउरी, किशोर घटक उपस्थित थे. संयुक्त बीडीओ कार्तिक राय ने ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुए इसे उच्चधिकारियों को देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement