27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा समर्थक के कार्यालय में तोड़फोड़

जामुड़िया : नॉर्थ सियारसोल कोलियरी के शिव मंदिर के समीप स्थित केबूल ऑपरेटर व माकपा समर्थक शांता दास के व्यवसायिक कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. जामुड़िया थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. सीटू जिला कमेटी सदस्य कलीमउद्दीन अंसारी ने बताया कि नॉर्थ सियारसोल कोलियरी को-ऑपरेटिव के नामांकन फार्म जमा दिये जाने के बाद निर्विरोध […]

जामुड़िया : नॉर्थ सियारसोल कोलियरी के शिव मंदिर के समीप स्थित केबूल ऑपरेटर व माकपा समर्थक शांता दास के व्यवसायिक कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. जामुड़िया थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
सीटू जिला कमेटी सदस्य कलीमउद्दीन अंसारी ने बताया कि नॉर्थ सियारसोल कोलियरी को-ऑपरेटिव के नामांकन फार्म जमा दिये जाने के बाद निर्विरोध जीत की खुशी में टीएमसी कार्यकर्ता अबीर गुलाल लगाते हुए शांता दास के कार्यालय में घुसकर टीवी, बाइक का बैटरी आदि ले गये. बाइक में तोड़फोड़ भी की. टीएमसी कार्यकर्ता अलाउद्दीन खान, समीर खान, कन्हाई बाउरी, रथू कर्मकार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है.केएससी नेता सुजीत तपादार ने बताया कि शांता दास अवैध कोयला कारोबारी है. कार्यालय में जुआ तथा शराब का अड्डा चलाता है. शराब पीकर संभवत: किसी ने तोड़फोड़ की होगी.
रानीगंज में धंसान से दहशत
रानीगंज. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स से कुछ ही दूरी पर रहनेवाले बीडी राय के घर के सामने तीन फीट का दायरा लेकर हुए धंसान की घटना ने मुहल्लेवासी को दहशत में डाल दिया. कुनुस्तोरिया एरिया के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया एवं शीघ्र ही भराई करने का आश्वासन दिया. घर मालिक अनिरुद्ध राय ने बताया कि उक्त इलाके में इसीएल द्वारा बालू भराई सटीक न किये जाने के कारण यह धंसान घटी. मालूम हो कि कुछ वर्ष पहले भी इस इलाके में धंसान की घटना घटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें