Advertisement
डायरिया से किशोरी की मौत, दो गंभीर
हरिपुर/दुर्गापुर : पांडेश्वर ब्लॉक के बाउरीपाड़ा में डायरिया की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुयी है. फिलवक्त उनका इलाज दुर्गापुर महकमा अस्पताल में चल रहा है. कीर्तन बाउरी ने बताया कि डायरिया पीड़ित छह लोगों को पांडेश्वर पंतनगर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सक […]
हरिपुर/दुर्गापुर : पांडेश्वर ब्लॉक के बाउरीपाड़ा में डायरिया की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुयी है. फिलवक्त उनका इलाज दुर्गापुर महकमा अस्पताल में चल रहा है.
कीर्तन बाउरी ने बताया कि डायरिया पीड़ित छह लोगों को पांडेश्वर पंतनगर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सक ने तीन लोगों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया. बुधवार की रात इलाज के दौरान नौ वर्षीय मनीषा बाउरी की मौत हो गयी.
नारायण बाउरी (35) और वीरेन्द्र नाथ सरकार(60) दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाजरत है. अस्पताल अधीक्षक देवव्रत दास ने बताया कि बारिश के मौसम में इस तरह का बीमारियां फैल जाती हैं. बारिश का पानी कुआं मिल जाता है. इसके सेवन मात्र से ही लोग डायरिया के शिकार हो जाते हैं. इस मौसम में लोगों को पानी उबाल कर पीना चाहिये. आस-पास का परिवेश साफ-सुथरा रखना चाहिये. खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये.
इधर, खबर पाकर खांद्रा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांडेश्वर बाउरीपाड़ा जाकर मरीजों की जांच पड़ताल कर उन्हें दवाइयां दी हैं. यहां डायरिया ने दर्जनों बच्चे व बूढ़ों को चपेट में ले लिया है. खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ पियूस मंडल ने कहा कि बाउरीपाड़ा में मेडिकल टीम भेजकर सभी की जांच कर दवाइयां दी जा रही हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement