Advertisement
तृणमूल संरक्षित अपराधियों की समानांतर सत्ता
आसनसोल : भाकपा के पूर्व सांसद आरसी सिंह व माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तृणमूल संरक्षित अपराधियों का समानांतर शासन चल रहा है. पुलिस पूरा तरह से निष्क्रिय है. जबकि इसीएल के खदानों से तृणमूल नेता कोयले की लूट तथा डीजल की चोरी करा […]
आसनसोल : भाकपा के पूर्व सांसद आरसी सिंह व माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तृणमूल संरक्षित अपराधियों का समानांतर शासन चल रहा है. पुलिस पूरा तरह से निष्क्रिय है. जबकि इसीएल के खदानों से तृणमूल नेता कोयले की लूट तथा डीजल की चोरी करा रहे हैं. वे सोमवार को अपकार गार्डन स्थित माकपा के जोनल कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
विधायक जहांआरा खान, विधायक गौरांग चटर्जी, माकपा नेता पार्थ मुखर्जी, आभाष राय चौधरी, फाब्ला नेता भवानी आचार्य, आरएसपी के विद्युत चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष नंदबिहारी यादव मौजूद थे.
पूर्व सांसद द्वय ने कहा कि तृणमूल जनता के मौलिक अधिकारों को छिन कर आतंक का राज बना रही है. पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों की पुलिस की भूमिका निष्पक्ष नहीं होने से आम जनता में पुलिस से विश्वास उठ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मधाईपुर कोलियरी क्षेत्र के नस्करबांध, चंदड्रांगा क्षेत्र में तृणमूल संरक्षित गुंडों द्वारा आंतक फैला कर धमकी दी जा रही है. पांडेश्वर थाना अंतर्गत अजय नदी पुल के समीप तृणमूल के संरक्षण में जुआ अड्डा चल रहा है. सोनपुर बाजारी, नॉर्थ सियारसोल कोलियरी, कुनुस्तोड़िया कोलियरी,सातग्राम कोलियरी, केंदा एरिया में तृणमूल नेता तथा प्रबंधन की सांठगांठ से कोयले तथा डीजल की चोरी हो रही है.
उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के खिलाफ शिकायत करने पर शिकायतें दर्ज नहीं हो रही है. पांडेश्वर थाना, केंदा फांड़ी, रानीगंज थाना तथा जामुड़िया थाना में शिकायत तक दर्ज नहीं कराने दिया जा रहा है.
थानों के बाहर पहले से मौजूद अपराधी उन्हें भगा देते हैं. पांडेश्वर, अंडाल, जामुड़िया, चुरुलिया आदि क्षेत्रों में तृणमूल को छोड़कर अन्य किसी दल को कार्यालय खोलने की अनुमति नहीं है. उनके कार्यालय दखल हो रहे हैं. पूर्व विधायक दिलीप सरकार तथा माकपा नेता अर्पण मुखर्जी के हत्यारों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही है. जिसके विरोध में मंगलवार को दुर्गापुर के गांधी मोड़ समीप वामपंथी यूनियनों की प्रतिवाद सभा आयोजित होगी.
इसके पूर्व वामफं्रंट का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर पुलिस आयुक्त अजय नंद से मिला तथा कानून व्यवस्था सुधारने से संबंधित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. श्री नंद ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement