Advertisement
भाजपा ने किया थाने का घेराव
बाराबनी पुलिस पर लगा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप रूपनारायणपुर : भाजपा बाराबनी मंडल सचिव जीतेन मंडल को शुक्रवार की रात को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के मुद्दे पर शनिवार की सुबह भाजपा कर्मियों ने बाराबनी थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. भाजपा जिला सचिव सह बाराबनी मंडल के ऑबजर्बर […]
बाराबनी पुलिस पर लगा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप
रूपनारायणपुर : भाजपा बाराबनी मंडल सचिव जीतेन मंडल को शुक्रवार की रात को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के मुद्दे पर शनिवार की सुबह भाजपा कर्मियों ने बाराबनी थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा जिला सचिव सह बाराबनी मंडल के ऑबजर्बर सभापति सिंह, मंडल अध्यक्ष कृष्णपद नाथ गोस्वामी, उपाध्यक्ष साधन राउत, अमरनाथ साव, राहुल सिंह, रजय कृष्ण राय, रबिन सूत्रधर,शेख जामीर, सुबल चार, मनोजीत गराई, सपन बाउरी, चंदन सिंह, सनत मंडल, पिंटू राय आदि उपस्थित थे.
भाजपा सचिव श्री सिंह ने बताया कि बाराबनी क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर तृणमूल नेताओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है. पुलिस के माध्यम से तृणमूल नेता भाजपा कर्मियों को झूठे मामले में फंसा कर अन्य कर्मियों को आतंकित करना चाहती है. लेकिन तृणमूल का आतंक जितना बढ़ रहा है भाजपा उतनी मजबूत हो रही है.
पुलिस तृणमूल के इशारे पर कार्य कर रही है और थाने को तृणमूल का कार्यालय बना दिया है. उन्होंने कहा कि जीतेन मंडल को झूठे मामले में फंसा कर शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया. जिसके विरोध में थाने पर प्रदर्शन कर प्रभारी को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जीतेन मंडल पर उनके कार्यकाल में कोई मामला नहीं हुआ है. पूर्व के एक मामले में उन पर वारंट जारी हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया.
जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. थाना प्रभारी ने भाजपा कर्मियों को भरोसा दिया कि कानून सभी के लिये समान है और पुलिस कोई पक्षपात नहीं करेगी. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि छह जुलाई को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर इलाके में भव्य कार्यक्रम के आयोजन को बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से यह गिरफ्तारी इस समय की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement