Advertisement
960 यूनिट रक्त संग्रह
संगठन व पार्टी को मजबूत करने, गुटबाजी से दूर रहने का आग्रह बांकुड़ा : बांकुड़ा चांदमारी डांगा स्थित लॉज परिसर में बांकुड़ा जिला यूथ तृणमूल ने गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया. इसमें 970 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में उत्सव का माहौल बना रहा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये कर्मी उपस्थित थे. […]
संगठन व पार्टी को मजबूत करने, गुटबाजी से दूर रहने का आग्रह
बांकुड़ा : बांकुड़ा चांदमारी डांगा स्थित लॉज परिसर में बांकुड़ा जिला यूथ तृणमूल ने गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया.
इसमें 970 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में उत्सव का माहौल बना रहा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये कर्मी उपस्थित थे. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता तथा पश्चिम बंगाल यूथ तृणमूल के उपाध्यक्ष सोहेम कर्मियों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. पुलिस कर्मियों तक ने उनके साथ सेल्फी ली.
श्री सोहेम ने कहा कि बांकुड़ा आना अच्छा लगा, विशेष तौर पर रक्तदान शिविर में. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं कही जानी चाहिए, जिससे दल को नुकसान पहुंचे. अपने दल को एक नंबर की स्थिति में लाने पर जोर देना होगा. यहां पर तृणमूल सुप्रीमो सह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करने आये है. पहले मुङो अभिनेता के रुप में पहचानते थे, अभी यूथ तृणमूल नेता के रुप में पहचान रहे है.
जिला यूथ तृणमूल के अध्यक्ष शिवाजी बनर्जी ने कहा कि ग्रीष्म काल में विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. इस कारण रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 960 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. लक्ष्य एक हजार यूनिट का था.
शिविर में जमा रक्त बांकुड़ा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक, विष्णुपुर सरकारी अस्पताल, खातड़ा सरकारी अस्पताल व पुरुलिया सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा गया. इन अस्पतालों के ब्लड बैंक की टीम शिविर में सक्रिय रही. सांसद सौमित्र खां, बांकु ड़ा नगरपालिका चेयरमैन महाप्रसाद सेन गुप्ता, युवा नेता राजीव घोषाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement