Advertisement
क्लब में तोड़फोड़, निर्माण बंद
श्रम भवन निर्माण में सप्लाई पर वर्चस्व को लेकर मारपीट आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर में निर्माणाधीन श्रम भवन में निर्माण सामग्री की सप्लाई में उपजे विवाद को लेकर शुक्रवार को नव चेतना सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन तथा चांदमारी रिक्रेएशन क्लब के सदस्यों में मारपीट हुई. नव चेतना क्लब में जम कर तोड़-फोड़ की […]
श्रम भवन निर्माण में सप्लाई पर वर्चस्व को लेकर मारपीट
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर में निर्माणाधीन श्रम भवन में निर्माण सामग्री की सप्लाई में उपजे विवाद को लेकर शुक्रवार को नव चेतना सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन तथा चांदमारी रिक्रेएशन क्लब के सदस्यों में मारपीट हुई. नव चेतना क्लब में जम कर तोड़-फोड़ की गयी. तीन सदस्य विधान सूत्रधर, नारायण उपाध्याय तथा बापी मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें एचएलजी मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया है.
दोनों क्लब के सदस्य तृणमूल कर्मी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तृणमूल नेताओं ने इस घटना से पल्ला झाड़ते हुए इसे दोनों क्लबों का आपसी विवाद कहा है. घायल नारायण तथा बापी ने बताया कि वे क्लब में बैठे थे.
अजय कुमार प्रसाद तथा मिथिलेश दास के साथ पहुंचे 20 युवकों ने क्लब में तोड़फोड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. पूर्व एमएमआइसी अनिमेष दास ने कहा कि श्रम भवन के निर्माण के लिये निर्माण सामग्री की सप्लाई का दायित्व स्थानीय चार क्लबों चांदमारी रिक्रेएशन क्लब, नव चेतना सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, श्री नगर नौजवान क्लब तथा चांदमारी स्पोट्र्स एंड कल्चरल क्लब को मिला है.
श्रम मंत्री मलय घटक के निर्देश पर उत्पल सिन्हा ने बैठक कर सभी 25 प्रतिशत माल सप्लाई करने को कहा था. जिसे चांदमारी रिक्रेएशन क्लब ने ठुकरा दिया. क्लब के माकपा समर्थित सदस्य विवाद कर अकेले माल सप्लाई करना चाहते हैं. पिटाई करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
चांदमारी रिक्रेएशन क्लब के सचिव अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात क्लब के कुछ सदस्य साइकिल से आइएसपी कारखाना से डय़ूटी समाप्त कर नव चेतना क्लब के समीप से गुजर रहे थे. वहां शराब पी रहे क्लब सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की. शुक्रवार को वे सदस्यों के साथ मारपीट का कारण पूछने गये. वहां उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
क्लब के अन्य सदस्यों के आने पर उनकी जान बची. उन्होंने बताया कि श्रम भवन के निर्माण में माल सप्लाई करने के प्रस्ताव वे पहले ही ठुकरा चुके है. उन्होंने नारायण उपाध्याय, शक्तिपद हाजरा, बापी मंडल समेत पांच विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया गया है.
श्रम भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों ने बताया कि कुछ लोगों ने वहां पहुंच काम बंद करा दिया.
तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासू ने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. पार्टी के नाम पर मारपीट व धमकी देने की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement