Advertisement
सीआइएसएफ निरीक्षक की मौत
चाकदोला ब्रिज पर पत्थर लदा ट्रक स्कार्पियो पर पलटा हरिपुर : जामुड़िया थाना अंतर्गत चाकदोला स्थित ब्रिज पर ट्रक और स्कार्पियो में सीधी टक्कर होने से स्कार्पियों में सवार सीआइएसएफ इंस्पेक्टर विक्की शर्मा की मौत हो गयी. शीतलपुर कैंप मुख्यालय में शोक है. चाकदोला और न्यू केंदा के बीच घंटों जाम रहा. सीआइएसएफ के कुनुस्तोरिया, […]
चाकदोला ब्रिज पर पत्थर लदा ट्रक स्कार्पियो पर पलटा
हरिपुर : जामुड़िया थाना अंतर्गत चाकदोला स्थित ब्रिज पर ट्रक और स्कार्पियो में सीधी टक्कर होने से स्कार्पियों में सवार सीआइएसएफ इंस्पेक्टर विक्की शर्मा की मौत हो गयी. शीतलपुर कैंप मुख्यालय में शोक है. चाकदोला और न्यू केंदा के बीच घंटों जाम रहा.
सीआइएसएफ के कुनुस्तोरिया, सोनपुर बाजारी, पांडेश्वर कैंप और शीतलपुर यूनिट से कमांडेंट, सहायक कमांडेंट घटनास्थल पर पहुंंचे. जामुड़िया थाना, रानीगंज सीआई, केंदा फांड़ी और आसनसोल से फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर बिज पर फंसे ट्रक और स्कार्पियो को हटाया.
सीआइएसएफ सोनपुर कैंप के इंस्पेक्टर वाइसी राजभर ने बताया कि सुबह छह बजे इंस्पेक्टर विक्की शर्मा स्कार्पियो से आ रहे थे. जैसे ही चाकदोला श्मशान के ब्रिज में स्कार्पियो घुसा, सामने पत्थर से भरा हुआ ट्रक अचानक हरिपुर की ओर से आ गया. दोनों वाहनों की गति तेज होने के कारण ट्रक चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया और ट्रक पलट कर स्कार्पियो पर जा गिरा.
जिसके कारण स्कार्पियो का परखच्च उड़ गया. उसमें सवार विक्की शर्मा और चालक दोनो नीचे आ गये. सूचना मिलते ही उनकी पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्कार्पियो को खींचकर बाहर निकाला. उसमें फंसे विक्की शर्मा को बाहर निकाल कर दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया. चालक कार्तिक कुमार को रानीगंज आनंदलोक ले जाया गया. इंस्पेक्टर विक्की शर्मा की हालत चिंताजनक थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
विक्की शर्मा कुनुस्तोरिया कैंप के प्रभारी थे. उनका तबादला 31 मई को बोकारो स्टील प्लांट में किया गया था.पिछले दस दिन की छुट्टी पर रहे. इसी दौरान शर्मा शुक्रवार की सुबह कहीं जा रे थे. शव को दुर्गापुर महकमा अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया गया. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. मृतक असम के निवासी थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कमांडेंट आरपी सिंह, सहायक कमांडेंट बबूआ झा घटनास्थल पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement